अंधविश्वास में महिला की हत्या, देवता के प्रकोप से मुक्त कराने के नाम पर गर्म चैन से पीटा

0
232

गुजरात: अंधविश्वास ने एक बार फिर एक महिला की जान ली है। जादू टोने करने वाले एक व्यक्ति ने महिला को कथित तौर पर गर्म लोहे की चैन से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक़, गुजरात की देवभूमि द्वारका में 25 वर्षीय महिला को देवता के प्रकोप से मुक्त कराने के नाम पर एक व्यक्ति ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं महिला के रिश्तेदारों पर भी पिटाई करने का आरोप है।

ये भी पढ़ें- Whatsapp पर चलाता था सेक्स रैकेट, ऑन डिमांड मुहैया कराता था लड़कियां

पुलिस निरीक्षक पीबी गढ़वी ने कहा कि बुधवार को हुई इस कथित घटना से जुड़े पांचों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। FIR के अनुसार, मीठापुर तालुका के आरामभाडा गांव निवासी रमीला सोलंकी और उसका पति बाला नवरात्रि मनाने के लिए द्वारका शहर के नजदीक ओखामंडी गांव में आए थे।

ये भी पढ़ें- बर्तन कारोबारी के घर मे एक करोड़ की चोरी, जेवर और 15 लाख रुपये ले उड़े चोर

अधिकारी ने बताया, ‘‘रमीला अचानक हिलने लगी और ऐसे व्यवहार करने लगी जैसे उस पर भूत आ गया है। झाड़-फूंक करने वाले रमेश सोलंकी ने अन्य लोगों से कहा कि उसे क्रोधित देवता के प्रभाव से मुक्त कराने के लिए पीटें। उसने चेतावनी दी कि अगर उन्होंने रमीला को नहीं पीटा तो वह हर किसी को मार देगी। आरोपियों ने जलती लकड़ी से उसकी पिटाई शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें- सिंघु बॉर्डर पर युवक की हत्या, हाथ काटकर लटकाया शव

इसके बाद आरोपियों ने लोहे की गर्म से चेन से उसकी बारी-बारी से पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गई। रमीला के पति की शिकायत पर पुलिस ने रमेश सोलंकी और महिला के रिश्तेदार अर्जुन सोलंकी, वेरसी सोलंकी, मनु सोलंकी और भावेश सोलंकी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here