मर्डर केस में बढ़ी पहलवान सुशील कुमार की मुश्किलें, पुलिस के हाथ लगे अहम् सबूत

0
149

 नई दिल्ली: जूनियर राष्ट्रीय चैंपियन पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के मामले में ओलिंपिक ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार की मुश्किलें बढती जा रही है। मामले की जांच में पुलिस के हाथ कुछ अहम् सबूत लगे है। हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी प्रिंस दलाल के मोबाइल फोन से पुलिस को मिली वीडियो क्लिप में सुशील अपने साथियों के साथ सागर व उसके दोस्तों की पिटाई करते दिखाई दे रहे हैं।

इस हत्या की सूचना के बाद पुलिस सुशील कुमार को ढूंढ रही है। उनके घर छापेमारी भी हुई लेकिन वह गायब थे। हालांकि इस बीच सुशील के मोबाइल की लोकेशन उत्तराखंड में मिली है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि सुशील भागकर उत्तराखंड में कही छिपे हैं। ऐसे में पुलिस की चार टीमें सुशील और उसके करीबी अजय, मोहित व डोली की तलाश में जुट गई हैं।

सागर धनखड़ हत्याकांड में सुशील कुमार और उसके करीबियों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, अतिरिक्त डीसीपी सिद्धू के कहा कि हमने जांच के दौरान पाया है कि स्टेडियम के पार्किंग क्षेत्र में सुशील कुमार, अजय, प्रिंस दलाल, सोनू, सागर, अमित और अन्य के बीच कथित तौर पर झगड़ा हुआ था।

दरअसल, दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में बीतें मंगलवार को पहलवानों के दो गुटों के बीच मारपीट हो गई थी, जिसमें 23 साल के एक पहलवान की मौत हो गई। बता दें कि दोपहर 12 बजे के आस-पास छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के बीच झगड़े की सूचना पुलिस को मिली थी। जिसके बाद झगड़े में चोटिल पहलवान को बीजेआरएम अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में उसे ट्रॉमा सेंटल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

 

 

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here