पैर में पट्टी बांधकर रोड पर कर रहे ड्यूटी, युवा आईपीएस ऑफिसर ने की तारीफ, बाग बाग हो गया दिल

0
648

जबलपुर: कोरोना काल में पुलिस एक बार फिर फ्रंटलाइन पर उतर कर लोगों से कोरोना के नियमों का पालन कर रही है। परिवार से दूर, संक्रमण का ख़तरा और कड़ी धूप, लेकिन किसी की भी परवाह किए बिना ये अपनी ड्यूटी कर रही है। ऐसे में जब कोई सीनियर अधिकारी काम की तारीफ कर देतो उनका उत्साह भी दोगुना हो जाता है। जबलपुर के SHO के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है।

जबलपुर में ASP नॉर्थ के पद पर तैनात आईपीएस अधिकारी आगम जैन ने ट्वीट कर SHO की तारीफ की और लोगों को उनकी कर्तव्यनिष्ठा और उनके समर्पण के बारे में। उनका मानना है कि समस्याएं तो हर व्यक्ति के जीवन में आती ही रहती है लेकिन सकारात्मक नजरिए से उनका मुकाबला किया जाना एक बेहतर और दृढ़ संकल्पित इंसान की निशानी है।

आईपीएस अधिकारी आगम जैन ने फोटो के साथ ट्वीट में लिखा कि, ‘ये पैर में पट्टा बांधे जबलपुर के एसएचओ हैं। पिछले साल इन्होंने अपनी मां को खोया, फिर कोरोना से संक्रमित होकर मौत के मुंह से बचकर आए लेकिन फिर परिवार संक्रमित हो गया। इन सब से ठीक होकर वापस आए तो पैर में चोट लग गई।आज तक पट्टा बांधते हैं,लेकिन ड्यूटी में कभी पीछे नहीं रहे।’

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here