बिग ब्रेकिंग: सरकार का बड़ा फैसला, बढ़ाया राॅ और आईबी चीफ का कार्यकाल

0
305

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए इंटेलिजेंस ब्यूरो और रॉ चीफ का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया है। आईबी चीफ अरविन्द कुमार और रॉ चीफ समंत कुमार गोयल दोनों के कार्यकाल बढ़ा दिए गए हैं। गौरतलब है कि 27 जून 2019 को दोनों ऑफिसर्स की नियुक्ति की गई थी।

RAW

केंद्र सरकार ने 27 जून 2019 कोआतंकवाद विरोधी मुहिम पर लंबे समय तक पकड़ रखने वाले सीनियर आईपीएस सामंत कुमार गोयल को आर ऐंड एडब्ल्यू का डायरेक्टर नियुक्त किया था। इसके अलावा इंटेलिजेंस ब्यूरों के स्पेशल डायरेक्टर के तौर पर काम करने वाले अरविंद कुमार को आईबी का नया डायरेक्टर बनाया गया था। अरविंद कुमार की कश्मीर और वाम चरमपंथ जैसे मामलों पर अच्छी पकड़ रही है।

गोयल और अरविंद कुमार 1984 बैच के आईपीएस हैं। हालांकि दोनों का कैडर अलग-अलग रहा है। गोयल पंजाब कैडर से हैं तो कुमार असम-मेघालय काडर से हैं। गोयल और अरविंद कुमार दोनों ही अधिकारियों की इंटेलिजेंस बैकग्राउंड बेहद मजबूत है।

गोयल पंजाब के सुपरकॉप माने जानेवाले केपीएस गिल की टीम का हिस्सा भी रहें हैं, जिन्होंने पंजाब को आतंकवाद से मुक्त करने में अहम भूमिका निभाई थी। आतंकवाद का सामना करने के मामले में गोयल की इंटेलिजेंस पर मजबूत पकड़ रही है।

वहीं अरविंद कुमार ने आईबी में काम करते कई मोर्चों को संभाला है। इनमें कश्मीर और और वाम चरमपंथ की समस्या पर काम करना मुख्य है। अरविंद इसके अलावा दिल्ली एसआईबी को भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। आईबी के अधिकारियों का कहना है कि अरविंद कुमार ने उत्तर-पूर्व की समस्याओं से निपटने को लेकर काफी काम किया है। पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान के बालाकोट में हुई एयर स्ट्राइक की प्लानिंग करने में अरविंद कुमार का बड़ा योगदान था।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here