बड़ा खुलासा: हत्यारे की प्रेमिका से अवैध संबंधों की चाहत ने ले ली बसपा के जिलाध्यक्ष की जान

0
458

उज्जैन: उज्जैन जिले के भाटपचलाना क्षेत्र में हुई बसपा जिलाध्यक्ष समरथ चौहान की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। एसपी सत्येन्द्र कुमार के मुताबिक़ चौहान की हत्या दो आरोपियों ने मिलकर की थी। एक आरोपी की प्रेमिका से चौहान के अवैध संबंध के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है। हत्या करने के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपियों ने शराब में नशीला पदार्थ मिलकर पी लिया था और बड़नगर के अस्पताल में भर्ती हो गये थे।

आरोपियों के गुमराह करने के बावजूद पुलिस ने दोनों आरोपी संतोष और उसके साथी चतुर्भुज को घंटे में गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि मानवीय दृष्टिकोण के आधार पर भाटपचलाना पुलिस इन दोनों आरोपियों को रविवार सुबह अपनी कस्टडी में लेकरन्यायालय  में पेश करेगी। संतोष चौकीदारी का काम करता है और इसी की प्रेमिका से बसपा अध्यक्ष अवैध संबंध कि चाहत रखता था।

संतोष भाटप्च्लाना थाना क्षेत्र के ग्राम भुवासा का रहने वाला है और पास के गांव की रहने वाली एक लड़की से इसका प्रेम संबंध था। जब बसपा अध्यक्ष के वैध संबंध की चाहत संतोष को लगी तो उसने अपनी प्रेमिका के मोबाइल से मैसेज कर चौहान को सुनसान जगह पर मिलने बुलाया। जैसे ही बसपा अध्यक्ष वहां पहुंचे संतोष और उसके साथी ने मिलकर डंडे, जूते और पत्थरों से जमकर पीटना शुरू कर दिया। आरोपियों ने इस मारपीट का वीडियो भी बनाया।

जब बसपा अध्यक्ष की मौत हो गई तो आरोपियों ने उसके शव को सूखी बागेड़ी नदी में फेंक दिया और खुद जाकर शराब में नशीला पदार्थ मिलाकर खाकर अस्पताल में भर्ती हो गए। बताया जाता है कि तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर ही पुलिस ने मारपीट का वीडियो खोजा और अंधेकत्ल का मामला 24 घंटे के भीतर ही पर्दाफाश कर दिया।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here