लग्जरी कारों को चुराने वाला मोस्ट वांटेड क्रिमिनल गिरफ्तार, चंद मिनटों में तोड़ देता था हाई सिक्यूरिटी सिस्टम

0
178

इंदौर: इंदौर क्राइम ब्रांच ने लक्ज़री कारों की चोरी करने वाले मोस्ट वांटेड क्रिमिनल शेर सिंह को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी लग्जरी कारों का हाई सिक्यूरिटी सिस्टम चंद मिनटों में तोड़ देता था और कार चुरा लेता था। आरोपी फ्लाइट से आकर महंगी होटलों में रुकता था। फिर रेकी कर कार चोरी की वारदात को अंजाम देता था। इस काम के लिए उसके साथ 7 गुर्गे भी शामिल है।

जानकारी के अुनसार लसूड़िया थाना क्षेत्र में पिछले दिनों ही व्यापारी की महंगी कार चोरी हो गई थी। इस मामले में क्राइम ब्रांच पुलिस ने शातिर चोर शेरसिंह मीणा को गिरफ्तार किया है। यह चोरी का आरोपी महंगी लग्जरी कारों के हाई सिक्योरिटी सिस्टम ब्रेक कर देता थ। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके गिरोह में और भी 7 अन्य सदस्य हैं।

राजस्थान और गुजरात में शेर मीणा पर 100 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज है। आरोपी राजस्थान पुलिस की कस्टडी से 8 बार फरार हो चुका है। इसके फरार होने के कारण अभी तक 40 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई भी हो चुकी है। क्राइम ब्रांच पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने एक अन्य कार चोरी करना कबूल किया है। फिलहाल पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की जांच में जुट गई है।

आरोपी शेर सिंह राणा ने कहा कि इंदौर दिन रात चालू रहता है, इससे चोरी करने का मौका मिल जाता है। वह टोल नाके से आसानी से निकल पाए, इसको लेकर आरोपी स्वास्थ्य कार्ड और फर्जी नंबर प्लेट साथ लेकर आता था। महंगी लग्जरी गाड़ियों को कानपुर और लखनऊ जैसे शहरों में ठिकाने लगा देता था। आरोपी पुरानी मॉडल की गाड़ियों को उनके पुरानी स्क्रैप में चेचिस खरीद कर उन पर फर्जीवाड़ा करता था। फर्जी दस्तावेजों के आधार उन्हें बेच देता ​था। वहीं नई महंगी लग्जरी कारों के भी फर्जी दस्तावेज बना लेता था।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here