सब इंस्पेक्टर निलंबित, दो सिपाही लाइन अटैच

0
350
Podcast
Podcast
सब इंस्पेक्टर निलंबित, दो सिपाही लाइन अटैच
/

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गोविंद मालू के साथ गुरुवार को इंदौर में जगन्नाथ धर्मशाला के बाहर हुए दुर्व्यवहार के मामले में एसपी आशुतोष बागड़ी ने सब इंस्पेक्टर माधव सिंह भदोरिया को निलंबित कर दो आरक्षकों  शमीम और राम लखन को लाइन अटैच कर दिया है।

ये भी पढ़ें- सिंधिया की रैली में हो सकता था हमला, कार्यकर्ताओं की सक्रियता से फेल हुई प्लानिंग

गुरुवार को जब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जगन्नाथ धर्मशाला स्थित वैक्सीनेशन सेंटर के अवलोकन के लिए पहुंचे थे उनके अंदर जाने के बाद जब श्री मालू वहां प्रवेश कर रहे थे तब पहले 2 जवानों ने उनसे अभद्रता की और धकियाने लगे। वहां मौजूद सब इंस्पेक्टर भदोरिया ने भी मालू के साथ अभद्रता की और बाद में मौके से चले गए। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने इस मुद्दे पर प्रशासन और पुलिस के अफसरों के सामने अपनी नाराजगी जताई थी। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और पुलिस के आला अफसरों ने भी इस मुद्दे पर मालू से चर्चा कर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here