इंदौर: इंदौर पुलिस की सक्रियता से तीन साल की मासूम तीन घंटे में अपने परिजनों के पास वापस पहुंची है। बच्ची को सुरक्षित और जल्दी घर पहुंचाने में पुलिस का सबसे बड़ा मददगार सोशल मीडिया बना। दरअसल, राजेन्द्र नगर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि बिजलपुर इलाके में तीन साल की बच्ची मिली है।
बच्ची को इलाके में कभी नहीं देखा है। वह रो रही है और कुछ बता नहीं पा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची के बारे में आसपास के इलाकों में पूछताछ की लेकिन कोई भी उसके बारे में कुछ नहीं बता सकता।
इसके बाद राजेंद्र नगर थाना टीआई अमृता सोलंकी ने बच्ची के परिजनों की तलाश जल्द से जल्द करने के लिए बच्ची की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की। जिसके बाद इलाके में ही एक घर में काम करते समय बच्ची की बुआ ने उसे पहचान किया। वह तुरंत थाने पहुंची और बच्ची के परिजनों को बताया।
दरअसल, बच्ची के पिता काम पर जाते समय उसे उसकी बुआ के यहां छोड़ देते हैं। इस दौरान मासूम अपनी अन्य दो बहनों के साथ खेलते हुए दूर निकल गई।