
गंजबासौदा: विदिशा के गंजबासौदा जिले में कुएं की दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि करीब 25 लोग कुएं में गिर गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन में हडकंप मच गया। फिलहाल रहत और बचाव कार्य जारी है। काफी मशक्कत के 20 बाद लोगों को बाहर निकाले जाने की खबर है।
ये भी पढ़ें- ऑटो रुका, घर से निकले… फिर लापता हो गए कोपल और रुद्राक्ष, सामने आया वीडियो
मैंने सीएस, डीजीपी और एसडीआरएफ डीजी से बात की है। घटनास्थल के लिए एसडीआरएफ की टीम बचावकार्य के लिए आवश्यक उपकरणों के साथ रवाना हो गई है। कमिश्नर एवं आईजी भी रवाना हो गए हैं। मैं लगातार स्थिति का जायज़ा ले रहा हूँ और लाइव कॉन्टैक्ट में हूँ। https://t.co/zofWzM9NHs
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 15, 2021
बताया जा रहा है कि कुएं में एक बच्चा गिर गया था, जिसे निकालने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ जुटी थी। इसी दौरान कुएं के आपपास भीड़ के चलते कुएं की मेड़ की मिट्ठी धसकने से यह हादसा हो गया। सरपंच के मुताबिक यह कुआं करीब 30 फीट गहरा है। जिसमें करीब 20 फिट तक पानी भरा हुआ था।
वही मामले को लेकर सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा कि ‘विदिशा जिले के गंजबासौदा थानांतर्गत कुछ लोगों के कुएंं में गिरने की प्रारंभिक सूचना मिली है। घटनास्थल पर एसडीएम उपस्थित हैं. मेरे निर्देश पर जिला कलेक्टर और एसपी भी पहुंच रहे हैं। प्रशासन की टीम तत्परता के साथ बचावकार्य में जुटी हुई है।’
पूरी ताकत से प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में लगा है। मैंने इसी स्थान को कंट्रोल रूम बना दिया है। लगातार मैं सीधे राहत एवं बचाव कार्य के संपर्क में हूं।
बेहतर से बेहतर प्रयास करके हम रेस्क्यू ऑपरेशन चलायेंगे और लोगों को बचाने का भरसक प्रयास करेंगे।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 15, 2021
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीणों के अलावा प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। कुएं में तैरते दिख रहे 20 लोगों को बाहर निकाल लिया गया। उन्हें हल्की चोटें आई हैं। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड द्वारा कुए से पानी खाली कराया जा रहा है। कुएं में गिरे बालक और पांच अन्य लोगों का समाचार लिखे जाने तक पता नहीं चल पाया था।