पुलिस कस्टडी में आदिवासी युवक की मौत, तीन अफसरों सहित पांच सस्पेंड

0
95

इंदौर: इंदौर में पुलिस कस्टडी में एक आदिवासी युवक की मौत हो गई है। लूट की साजिश के मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। पुलिस कस्टडी में हुई युवक की मौत के बाद आईजी ने बड़ा एक्शन लेते हुए मानपुर थाने में पदस्थ एक SI, दो ASI और दो आरक्षकों को निलंबित कर पुलिस लाइन ग्रामीण में अटैच कर दिया है। वहीं, SP ने इस मामले में न्यायिक जांच की सिफारिश कर दी है।

ये भी पढ़ें- Audio bulletin: सिक्योरिटी गार्ड्स का सीरियल किलर गिरफ्तार – अफैर के शक में युवक को पीटा

दरअसल, लूट की योजना बनाते हुए मानपुर पुलिस ने अर्जुन सिंगारे, सतीश, गोपाल और लक्की पटेल को गिरफ्तार किया था। घटना के बाद दो आरोपी भाग निकले थे। पुलिस ने अर्जुन के पास से हथियार जब्त करने के लिए उसे अन्य जगह लेकर गए थे। पुलिस का दावा है कि पूछताछ के दौरान अर्जुन की हालत बिगड़ गई। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। अर्जुन गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप गैंग से जुड़ा था।

ये भी पढ़ें-  छोटी बहन के पति ने बंधक बनाकर किया दुष्कर्म, दोस्तों को भी सौंपा

पुलिस कस्टडी में अर्जुन की मौत के बाद परिवार के लोग थाने पहुंच गए हैं और पुलिस पर उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगा रहे हैं। इस घटना के बाद थाने पर अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है। वहीं, इस मामले में कार्रवाई करते हुए राकेश गुप्ता ने मानपुर थाना प्रभारी विजय सिसोधिया और एसआई समेत 5 आरक्षकों को निलंबित कर दिया है।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here