समंदर में क्रेश हुआ नौसेना का MIG 29k, पायलट ने कूदकर बचाई जान

0
40

गोवा: नौसेना का मिग-29 ‘के’ फाइटर जेट गोवा के पास समंदर में क्रैश हो गया है। जानकारी के मुताबिक नियमित उड़ान के दौरान मिग-29K में तकनीकी खराबी के संकेत मिले, जिसके बाद पायलट ने विमान से कूद कर अपनी जान बचाई। बाद में नौसेना ने सर्च एंड रेस्कयू ऑपरेशन के जरिए पायलट को निकाला। फिलहाल पायलट की हालत स्थिर है।

ये भी पढ़ें- जॉब दिलाने के नाम पर ले गया दिल्ली, जबरन निकाह कर किया गैंगरेप

मिग-29 ‘के’ फाइटर जेट के क्रैश होने के कारणों का पता लगाने के लिए बोर्ड ऑफ इंक्वायरी को आदेश दिया गया है। मिग-29K लड़ाकू विमान गोवा तट पर नियमित उड़ान के दौरान बेस पर लौटते समय तकनीकी खराबी के कारण समुद्र में क्रैश हो गया।

ये भी पढ़ें- मजदूरी मांगने पर बच्चे को बेरहमी से पीटा, गर्म चाकू से दागा

ऐसा पहली बार नहीं है कि मिग-29 में हवा में उड़ते वक़्त तकनीकी खराबी आई हो, बल्कि नवंबर 2020 में, भी एक मिग-29K में हवा में उड़ने के दौरान खराबी आ गई थी, जिसके बाद उसमें सवार एक पायलट की नवंबर मौत हो गई थी. जबकि एक पायलट को घटना के तुरंत बाद बचा लिया गया था। दुर्घटना के 11 दिन बाद कमांडर निशांत सिंह का शव बरामद किया गया था।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here