रंगीन मिजाज आदमी है आनंद गिरी, छेड़खानी के आरोप में जा चुका है जेल

0
256

नई दिल्लीः प्रयागराज के बाघम्बरी मठ के प्रमुख और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अघ्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की मौत के बाद नए-नए राज सामने आ रहे है। इन सबके बीच नरेंद्र गिरी के सुसाइड नोट में मिला आनंद गिरी का नाम सबसे चर्चा में है। आनंद गिरी को महंत की मौत के मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भी भेज दिया गया है। ये पहली बार नहीं है जब आनंद गिरी का नाम सुर्खियों में है, इससे पहले भी उन पर कई तरह के आरोप लग चुके है। वह रंगीन मिजाज आदमी है और अय्याशी की जिंदगी जीता है।

ये भी पढ़ें- स्विमिंग पूल में मासूम बेटे के मौजूदगी में अश्लील हरकत का वीडियो बनाने वाली महिला कांस्टेबल और डीएसपी हीरालाल सैनी को अदालत ने जेल भेजा

छेड़छाड़ के आरोप में जा चुका है जेल

इन दिनों आनंद गिरि महंत के सबसे करीबी चेले हुआ करते थे। वो किसी काम से ऑस्ट्रेलिया गए हुए थे। उस समय उन पर होटल में 2 औरतों से छेड़छाड़ और मारपीट करने का आरोप लगा था। ऑस्ट्रेलियन औरतों ने कहा था कि आनंद गिरि ने उन्हें होटल में योगा सिखाने के लिए बुलाया था लेकिन बाद में उनके साथ छेड़छाड़ करने लगे। बाद में उन्हें औरतों की शिकायत पर गिरफ्तार कर लिया था। उन्हें ऑस्ट्रेलिया की जेल में भी डाल दिया था। बाद में आनंद गिरी के कैरेक्टर पर कई सवाल खड़े हुए थे।

शराब के साथ वायरल फोटो

पिछले साल आनंद गिरि का शराब के साथ एक फोटो वायरल हुआ था। ये फोटो किसी हवाई जहाज के बिजनेस क्लास का था। इस फोटो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि आनंद गिरि बैठे हुए हैं और सामने होल्डर पर एक शराब का गिलास रखा है। हालांकि आनंद गिरि इन आरोपों से साफ-साफ मुकर गए थे। उन्होंने कहा था कि वो शराब का नहीं बल्कि एप्पल जूस का गिलास था। ये फोटो उन्हें बदनाम करने के इरादे से वायरल की गई है।

ये भी पढ़ें- EOW की बड़ी कार्रवाई, पंजाब एंड सिंध बैंक का फर्जीवाड़ा उजागर, 150 करोड़ रुपए का है घोटाला, बैंक अफसरों की भी मिलीभगत

चोरी का भी लगा आरोप

आनंद गिरि पर चोरी करने का भी आरोप लग चुका है। खुद महंत नरेंद्र गिरि ने आरोप लगाया था कि वो मंदिर और आश्रम की संपत्ति का गबन कर रहे हैं। संत परंपरा के खिलाफ उनके अपने परिवार से संबंध हैं और वो चढ़ावे के पैसे को अपने परिवार पर खर्च कर रहे हैं। इसी घटना के बाद नरेंद्र गिरी ने आनंद गिरी को निरंजनी अखाड़े से निकाल दिया था। उस वक्त नरेंद्र गिरी ने ये भी कहा था ये कोई अचानक किया गया फैसला नहीं है बल्कि लंबे समय से आनंद गिरि पर नजर रखी जा रही थी। उनकी हरकतें पकड़ने के बाद ही यह कार्यवाही की गई है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here