शरारत करने पर दूसरी के छात्र को छत से उल्टा लटकाया, स्कूल की मान्यता रद्द

0
922

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक स्कूल में बच्चे को शरारत करने की अजीबोगरीब सज़ा मिली है। दरअसल एक निजी स्कूल में शरारत करने पर कक्षा 2 के छात्र को सजा के तौर पर प्रिंसिपल ने बिल्डिंग की छत से पैर पकड़ कर उल्टा लटका दिया। इस घटना का फोटो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद त्वरित एक्शन लेते हुए जिलाधिकारी ने मामले में प्रिंसिपल मनोज विश्वकर्माके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। साथ ही उसके द्वारा संचालित किए जा रहे सद्भावना स्कूल की भी मान्यता रद्द की जाएगी।

मामला मिर्जापुर के अहरौरा के सद्भावना शिक्षण संस्थान जूनियर हाईस्कूल का है, जहां पर गुरुवार की दोपहर स्कूल में कक्षा दो में पढ़ने वाले सोनू यादव नाम के बच्चे को गोलगप्पा खाने के दौरान बच्चों के साथ शरारत करने के कारण अजीबोगरीब सजा उसके प्राचार्य द्वारा दी गई। बच्चे की शरारत से नाराज होकर स्कूल के संचालक मनोज विश्कर्मा ने उसका एक पैर पकड़ कर बिल्डिंग के नीचे लटका दिया। यह घटना स्कूल के बाकी बच्चे भी देख रहे थे।

जब बच्चा रोने और चिल्लाने लगा तो एओपी ने उससे माफी मांगने को कहा बच्चे की माफी मांगने के बाद आरोपी ने उसको छोड़ा। इसी बीच पूरी घटना का फ़ोटो खींच कर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद मामले का संज्ञान लेते हुए जिला कलेक्टर प्रवीण कुमार लक्षकार ने जिला शिक्षा अधिकारी को तत्काल मौके पर जाकर जांच करने और मामले में आरोपी प्रधानाचार्य पर मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया है ।साथ ही आरोपी के स्कूल की भी मान्यता रद्द कर दी जाएगी।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here