असिस्टेंट बैंक मैनेजर ने किया सुसाइड, पति से हुआ था विवाद

0
75

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में बैंक की असिस्टेंट मैनेजर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पति कमरे में सोता रहा और पत्नी ने फंदा लगा लिया। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उसने ये कदम उठाया है। पति सोकर उठा तो पत्नी पंखे से लटकी हुई थी। वह तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचा लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।

ये भी पढ़ें- श्रद्धा की हत्या कर बेफिक्र था आफताब, दो महीने बाद बनाई नई गर्लफ्रेंड

पुलिस ने बताया कि शिवम निझावन और मेघा कौशल एसबीआई क्वाटर्स में रहते थे। शिवम निझावन भी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर पोस्टेड है। वहीं पत्नी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सीतापुरा में पोस्टेड थी। जांच में पता चला है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। शुरुआती जांच में झगड़े का कारण 4 साल से कोई बच्चा न होना है।

ये भी पढ़ें- श्रद्धा के साथ मारपीट करता था आफताब, हत्या के बाद हर दिन फेंकता था दो टुकड़े

साल 2018 में शिवम और मेघा की जीवनसाथी डॉट कॉम के जरिए मुलाकात हुई थी। इसके बाद उनकी अरेंज मैरिज हुई। मार्च में दोनों पति-पत्नी दिल्ली से जयपुर शिफ्ट हो गए। दोनों के बीच बच्चे को लेकर आए दिन विवाद होता था। मेघा के पिता का आरोप है कि चार साल तक बच्चा नहीं होने पर दामाद और सास उसे परेशान करते थे। दहेज़ को लेकर भी उसे परेशान किया जा रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here