श्रद्धा की हत्या कर बेफिक्र था आफताब, दो महीने बाद बनाई नई गर्लफ्रेंड

0
100

नई दिल्ली: श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही अब पुलिस सबूतों की भी तलाश कर रही है। सबूत जुटाने के लिए पुलिस आफताब को जंगल में लेकर पहुंची, ताकि पता चल सके कि उसने श्रद्धा के शव के टुकड़ों को कहां-कहां ठिकानें लगाया है। वह सिर्फ अंग्रेजी में ही पुलिस से बात कर रहा है और कह रहा है ‘Yes I killed her’.

ये भी पढ़ें- दो महीने पहले हुआ था झगड़ा, बदमाशों ने गला काटकर की हत्या

मामले की जांच और आफताब से पूछताछ में एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस के मुताबिक़, 18 मई को श्रद्धा की गला दबाकर हत्या करने के बाद उसके शव के 35 टुकड़े कर आफताब ने फ्रिज में तीन महीने तक स्टोर करके रखे। वह हर दिन उसके टुकड़े ठिकाने लगाता रहा। श्रद्धा की हत्या के दो महीने बाद वह इतना बेफिक्र हो गया कि फिर डेटिंग ऐप पर एक्टिव हो गया।

डेटिंग ऐप पर फिर उसने एक लड़की से बात करने लगा। उससे दोस्ती कर उसे अपने प्यार के जाल में फंसा लिया। उसे ना जुर्म का पछ्तावा था और ना कानून का डर। जून और जुलाई के महीने में जब घर में श्रद्धा के शव के कुछ टुकड़े अभी पड़े ही थे, तब उसने अपनी नई गर्लफ्रेंड को अपने घर बुलाया। घर में श्रद्धा की लाश के बचे हुए टुकड़े थे और कमरे में नई गर्लफ्रेंड।

ये भी पढ़ें- श्रद्धा के साथ मारपीट करता था आफताब, हत्या के बाद हर दिन फेंकता था दो टुकड़े

आफताब ने पुलिस को बताया कि, 18 मई को श्रद्धा और उसके बीच शादी को लेकर झगड़ा हुआ था। इस दौरान वह श्रद्धा की छाती पर बैठ गया और उसका गला दबा दिया। फिर उसके शव को बाथरूम में रखा और इंटरनेट पर उसे ठिकाने लगाने के लिए सर्च किया। अगले दिन इलेक्ट्रिक की आरी लेकर आया और दो दिनों तक उसके शारीर को काटता रहा। श्रद्धा के और अपने खून से सने कपड़े कूड़ा उठाने वाली वैन में डाल दिए। आफताब ने श्रद्धा के कई बॉडी पार्ट्स को छुपा कर कबर्ड में, किचन में और फ्रिज में रख दिए।

किसी को शक ना हो इसके लिए उसने फर्श को भी एसिड से धोया और श्रद्धा के सोशल मीडिया अकाउंट को भी अपडेट रखा। आफताब सोशल मीडिया पर श्रद्धा बनकर ऐप और उसके दोस्तों के साथ 9 जून तक चैटिंग करता रहा। इन शातिराना तरीकों से ही उसने पुलिस को 6 महीने तक चकमा दिया लेकिन उसकी चालाकी हवा हो गई और अब पुलिस की गिरफ्त में है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here