सहकारी बैंक के सहायक प्रबंधक ने की ऑफिस में आत्महत्या, सुसाइड नोट में अधिकारियों की प्रताड़ना की कही बात।

0
58

बड़वानी में सहकारी बैंक के सहायक प्रबंधक की आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है।यहाँ के पाटी विकास खंड क्षेत्र में आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था के सहायक प्रबंधक संतोष राठौड़ ने बुधवार को अपने ही ऑफिस में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।घटना की सूचना मिलने के बाद जब पुलिस वहाँ पहुची तो वहाँ एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें मृतक सहायक प्रबंधक ने अधिकारियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।पुलिस ने मर्ग कायम कर सुसाइड नोट के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

पाटी थाना प्रभारी के अनुसार ,आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था लिंबी में सहायक प्रबंधक के पद पर पदस्थ संतोष राठौड़ घर से बाजार जाने की बात कहकर निकला था और पाटी अस्पताल के समीप बने कार्यालय में फांसी लगाकर जान दे दी।कर्मचारियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसमें संतोष राठौड़ ने कार्यालय पर प्रताड़ित करने का जिक्र किया।पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।सुसाइड नोट के आधार पर आगे की जांच की जाएगी।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here