दबंगों ने दी तालिबानी सजा, RTI कार्यकर्ता के हाथ-पैर तोड़कर ठोक दी कीलें

0
263

बाड़मेर: राजस्थान में एक RTI कार्यकर्ता के साथ ऐसी बर्बरता की गई है, जिसे सुनकर आपकी रुंह कांप उठेगी। कुछ दबंगों ने पहले RTI कार्यकर्त्ता का अपहरण कर उसके साथ मारपीट की और हाथ-पैर तोड़ दिए। इसके बाद उसके पैरों में सरिया और कीलें ठोकी। इतनी यातनाएं सहने के बाद जब वह बेसुध हो गया, तो उसे सड़क किनारे फेंक कर चले गए। पीड़ित का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार और अवैध शराब बिक्री की शिकायत की थी।

ये भी पढ़ें- जन्म देने के बाद बच्चे को बाल्टी में डूबोकर मर डाला, फिर नहर में लगाया ठिकाने

बाड़मेर के जोसोड़ो की बेरी के रहने वाले 30 साल के RTI कार्यकर्ता अमराराम जब अपने घर जा रहे थे, तभी आठ नकाबपोश बदमाशों ने गाड़ी से उठा लिया। इसके बाद उन्हें किसी सुनसान जगह पर ले जाकर उनके साथ मारपीट की। पहले तो उनके दोनों पैरों को सरिये से वार कर तोड़ दिया। फिर दोनों पैरों में छह जगह सरिया और कीलें ठोंक दी। इसके बाद हाथ भी तोड़ दिए।

ये भी पढ़ें- ऐड के नाम लेते थे मॉडल्स की अन्तरंग तस्वीरें, फिर ब्लैकमेल कर करते थे ठगी

कई घंटों की यातना देने के बाद उन्हें यह सोचकर सड़क पर फेंक दिया कि थोड़ी देर में मौत हो जाएगी। जब वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने उन्हें बेसुध हालत में देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस घायल को बालोतरा के अस्पताल लेकर आई। यहां उनकी गंभीर हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जोधपुर रेफर कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- इंदौर में तीन साल से सक्रिय है शैडो और टैटू गर्ल, पब और बार में युवाओं को लगा रही नशे की लत

अमराराम ने पुलिस को बताया कि जोधपुर से बस से अपने गांव पहुंचने पर पैदल जा रहा था। इसी दौरान स्कॉर्पियो में नकाबपोश बदमाश आए और मुझे उठाकर किसी सुनसान जगह पर ले गए। यहां मारपीट करने के बाद सड़क किनारे फेंक कर चले गए। उन्होंने पुलिस को जानकारी दी कि मैंने कुछ दिन पहले शराब माफिया के खिलाफ शिकायत की थी और ग्राम पंचायत से RTI मांगी थी। अब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here