स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल में खुलेआम परोसा जा रहा था नशा, वीडियो वायरल

0
231

जयपुर: स्वतंत्रता दिवस पर जहां एक और देश आजादी के जश्न में डूबा हुआ था। वहीं, राजस्थान के एक स्कूल में खुलेआम नशा बांटा जा रहा था। सरकारी स्कूल में नशीला पदार्थ परोसने का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। ग्रामीण स्कूल में ही बैठकर नशा करने लगे। मामला बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी उपखंड स्थित रावली नाडी स्कूल का है।

ये भी पढ़ें- खाई में गिरी ITBP के जवानों को ले जा रही बस, चार जवान शहीद

सोमवार को स्कूल में सुबह 8 बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ। स्कूल के बच्चे, अभिभावक और ग्रामीण मौजूद रहे। झंडा फहराने और प्रोग्राम के बाद करीब 10-12 ग्रामीण व जनप्रतिनिधि स्कूल के बरामदे में दरी बिछाकर बैठ गए। एक-दूसरे को डोडा पोस्त (अफीम) लेने की मनवार कर पीने लगे। मौके पर सभी करीब दो घंटे तक बैठे रहे। फिर निकल गए।

ये भी पढ़ें-  रेलवे स्टेशन पर अटकी लिफ्ट, दो घंटे फंसा रहा परिवार

वहीं वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन और शिक्षा विभाग हरकत में आया। हालांकि अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है। शिक्षा विभाग की मानें तो मामले में बच्चों के बयान होने के बाद ही पूरे मामले का पता चल पाएगा। इस पूरी घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिनमें किसी में नशा करने की तो किसी में ब्याज पर पैसे की बात भी कही जा रही है।

ये भी पढ़ें- किन्नर के साथ रहने को लेकर विवाद, चाकुओं से गोदकर की हत्या

स्कूल के चार वीडियो सामने आए हैं। वीडियो में ग्रामीण स्कूल के बरामदे में बैठे हैं। एक व्यक्ति कुर्सी पर बैठा है। रुपए लेने-देन का हिसाब कर रहा है। साथ ब्याज में जोड़ने की बात भी हो रही है। वीडियो में सरकारी टीचर रजिस्टर में वहां पर बैठे लोगों के हस्ताक्षर करवा रहे हैं।

 

 

 

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here