ट्रैक्टर चोरी के आरोप में मॉब लिंचिंग, अस्पताल में मौत

0
67

अलवर: राजस्थान के अलवर में फिर मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है। ट्रैक्टर चोरी का आरोप लगाकर 20-25 युवकों ने एक युवक को बुरी तरह पीट दिया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। युवक की मौत के बाद परिवार में गुस्सा देखने को मिल रहा है। परिजनों ने रोड़ जाम कर सरकार ने मुआवजे की मांग की है। साथ ही एक सदस्य को नौकरी और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

ये भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल में खुलेआम परोसा जा रहा था नशा, वीडियो वायरल

जिले के चिरंजीलाल रविवार सुबह अपने खेत में गए थे। इस दौरान स्कॉर्पियो और पिकअप में सवार होकर आए 20-25 लोगों ने खेत में ही उसे बेरहमी से पीटा। चीख-पुकार सुनकर लोग भागकर खेत में पहुंचे तो चिरंजीलाल वहां अधमरा पड़ा था। आरोपी भी वहीं खड़े थे और चिरंजीलाल पर ट्रैक्टर चोरी का आरोप लगा रहे थे।

ये भी पढ़ें-  स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल में खुलेआम परोसा जा रहा था नशा, वीडियो वायरल

चिरंजीलाल के बेटे योगेश का कहना कि पुलिस प्रशासन ने आरोपियों पर कार्रवाई करने बजाय उन्हें छोड़ दिया गया। परिवार ने शव रखकर गुस्सा जाहिर किया है। उनकी मांग है कि परिवार के एक सदस्य को नौकरी और 50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए। परिवार ने पुलिस पर आरोप लगाया कि आरोपी घटना के बाद खुले में घूमते रहे और पुलिस FIR दर्ज होने का इंतजार करती रही।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here