इस महिला से सावधान! मासूम बच्चे को अगवा कर मंगवाती है भीख

0
1094

इंदौर: इंदौर के खजराना थाना पुलिस ने मासूम बच्चों का अपहरण कर भिक्षावृत्ति करवाने वाली महिला को गिरफ्तार किया है। रीना नामक महिला को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसके चंगुल से पांच बच्चों को बरामद किया है। दरअसल इनमें से दो बच्चे छह दिन पूर्व ही खजराना के शाहीबाग से अगवा हुए थे] जिनकी गुमशुदगी उनके पिता ने दर्ज करवाई थी। बाकी तीन बच्चियों के माता-पिता की जानकारी जुटाई जा रही है। यह महिला बच्चों को बकायदा ट्रेनिंग देकर उनसे ट्रैफिक सिग्नल और मंदिरों के बाहर भीख मंगवाती थी।

ये भी पढ़ें- फेसबुक पर दोस्ती प्यार में बदली, शादी के बाद सामने आई युवक की सच्चाई, महिला ने दर्ज कराया मामला

दरअसल खजराना के शाहीबाग निवासी शेख अनवर ने पुलिस को बताया था कि उनका आठ साल का बेटा अरमान और 10 साल की बेटी हुस्ना लापता हो गए है, जिनकी गुमशुदगी खजराना पुलिस ने दर्ज की थी। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तो सूचना मिली कि दो दिन पूर्व बच्चे नौलखा क्षेत्र में एक महिला के साथ देखे गए हैं। जिसके बाद खजराना टीआई दिनेश वर्मा और उनकी टीम ने मंगलवार को 45 वर्षीय रीना नामक महिला को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें- रियल स्टेट कर्मचारी की हत्या का वीडियो आया सामने, सत्य साई चौराहे के पास हुई थी घटना

इस महिला के पास से अरमान और हुस्ना के अलावा तीन और बच्चियां भी मिलीं है, जिनके माता-पिता का अब तक पता नहीं चल पाया है लेकिन पुलिस उनकी जानकारी जुटा रही है। पूछताछ में पुलिस को रीना ने पहले खुद को बच्चों की माँ बताया था लेकिन जब पुलिस ने उसके पति को बुलाया तो खुलासा हुआ कि साल 1999 में ही पति-पत्नी अलग हो चुके है। फिर पुलिस ने जब रीना से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि बाकि बच्चों को भी भीख मंगवाने के लिए ही अगवा किया है। फिलहाल पुलिस ने बच्चों को बाल कल्याण समिति के सुपुर्द किया है। वही महिला से पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें- रियल स्टेट कर्मचारी की हत्या में बड़ा खुलासा, किन्नर से लड़की बनी जोया ने दिया वारदात को अंजाम

टीआइ वर्मा के मुताबिक बरामद हुए भाई बहन अरमान और हुस्ना ने बताया कि 30 सितंबर को महिला उनको रिक्शा में बैठाकर ले गई।फिर उनको गंदे कपड़े पहनाए और धर्मस्थलों व ट्रैफिक सिग्नलों पर भीख मंगवाने के लिये मजबूर किया। बच्ची हुस्ना ने बताया कि महिला उन्हें ओंकारेश्वर भी ले गई थी। वहां पांच दिन उनसे भीख मंगवाई। जब बच्ची ने विरोध किया तो भाई को ट्रक के नीचे धकेल कर मारने की धमकी दी थी, जिसके कारण मजबूरी में बच्चों ने भीख मांगी।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here