पंचायत सचिव निकला करोड़ों का आसामी, परिवार के नाम पर मिली जमीन

0
47

भिंड: मध्यप्रदेश के भिंड के बनीपुरा गांव के पंचायत सचिव के मकान पर EOW छापे की खबर सामने आ रही है। यहां के पंचायत सचिव रोशन सिंह गुर्जर के घर EOW ने दबिश दी है ।सचिव पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में गोहद के ग्राम बनीपुरा और ग्वालियर स्थित निवास पर कार्रवाई चल रही है। यह कार्रवाई ग्वालियर EOW की टीम ने डीएसपी सतीश चतुर्वेदी के नेतृत्व में चल रही है।

EOW के मुताबिक कार्रवाई के दाैरान ग्वालियर के इंद्रा नगर में सचिव के नाम 19 लाख कीमत का मकान, बेटे साैरभ के नाम दाे बीघा जमीन, गोहद में पत्नी रेखा बाई के नाम दाे बीघा जमीन, बनीपुरा गोहद में बेनामी संपत्ति में ससुर भारत सिंह के नाम मेन रोड की जमीन दाे बीघा कीमत 70 लाख, पैतृक गांव में 1500 वर्गफीट में निर्माणाधीन मकान के दस्तावेज मिले हैं। इसके अलावा रोशन सिंह के पास एक बलेनाे कार, मोटर साइकल, दो ट्रैक्टर, 6.75 लाख की गोल्ड ज्वैलरी, 45000 की सिल्वर ज्वैलरी, कैश लगभग 17 हजार, आठ बैंक पासबुक मिली हैं।छापे के दौरान केश औऱ जेवरात कम लेकिन जमीन ज्यादा सामने आई है।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here