‘मोदी होगा मेरी मौत का जिम्मेदार’ कहकर फेसबुक लाइव पर व्यापारी ने खाया जहर, पत्नी की मौत

0
157
Podcast
Podcast
'मोदी होगा मेरी मौत का जिम्मेदार' कहकर फेसबुक लाइव पर व्यापारी ने खाया जहर, पत्नी की मौत
/

बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जिसमे एक जूता व्यवसायी ने फेसबुक लाइव पर आकर जहर खा लिया। व्यापारी आर्थिक तंगी से जूंझ रहा था। व्यापारी के साथ उसकी पत्नी ने भी जहर खा लिया। जहर से पत्नी की मौत हो चुकी है तो वही व्यापारी की हालत गम्भीर है। इस लाइव के दौरान व्यापारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। बताया जा रहा कि व्यापारी नोटबंदी और जीएसटी के बाद आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। उधर, पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- पंचायत सचिव निकला करोड़ों का आसामी, परिवार के नाम पर मिली जमीन

दरअसल, कासिमपुर खेड़ी गांव निवासी 40 वर्षीय राजीव तोमर बड़ौत नगर में सुभाष नगर गली नंबर एक में परिवार के साथ रहता था। बावली रोड पर उनकी जूते की दुकान है। साथ ही वह होलसेल का भी काम करता था। मंगलवार की दोपहर वह अपनी दुकान पर फेसबुक पेज के जरिए पत्नी पूनम के साथ लाइव आए और फिर व्यापार के संबंध में बात करते हुए जहर का पैकेट खोला और खा लिया।पत्नी ने उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन वह नही माने। इसके बाद पत्नी ने भी जहर खा लिया। उपचार के दौरान पत्नी पूनम की मौत हो चुकी है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here