‘भूत’ और उसकी गैंग ने की थी व्यापारी के घर डकैती, 12 लाख लेकर हो गए थे फरार

0
116

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में हुई लूट को भूत ने अंजाम दिया था। कई दिनों की जांच पड़ताल और मशक्कत के बाद वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह को पकड़ा है। जब पुलिस ने गिरोह के सदस्यों से पूछताछ शुरू की तो बड़ा खुलासा हुआ। पुलिस को जानकारी मिली कि इस डकैती को भूत और उसके गिरोह ने अंजाम दिया था।

ये भी पढ़ें- मुझे नोलक्खा मंगा दे रे,ओ सइयां दीवाने…….भांजे की शादी में जमकर थिरकी विधायक रामबाई

12 लाख की हुई थी डकैती

दरअसल, बरेली में 7 नवंबर को व्यापारी जलीस अहमद के घर हथियारबंद बदमाशों ने लूट की थी। व्यापारी अपने परिवार के साथ मकान की उपरी मंजिल पर सो रहे थे, तभी नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के बल पर पूरे परिवार को बंधक बना लिया था। इस दौरान बदमाश लाखों की नकदी और जेवर समेत करीब 12 लाख की डकैती कर फरार हो गए थे।

25 दिन बाद पकड़ाए बदमाश

डकैती करने वाले बदमाशों को बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने करीब 25 दिन बाद पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि भूत गैंग के 10 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो बदमाश अभी भी फरार हैं। पुलिस को बदमाशों के पास से पांच तमंचों के साथ व्यापारी के घर से लूटे गए जेवर और ढाई लाख की नकदी भी बरामद हुई है।

ये भी पढ़ें- चिकित्सा अधिकारी ने फर्जी बिल लगातार निकले थे 30 लाख रुपये, दो साल बाद FIR दर्ज

इसलिए कहते है ‘भूत’

इस गंग का सरगना फरहान ‘भूत’ नाम से मशहूर है। उसके भूत नाम से मशहूर होने की कहानी भी दिलचस्प है। दर्हान के साथियों ने बताया कि इसे भूत इसलिए बुलाते है क्योकि वह दिन में सोता है और रातभर घूमता है। इसी के चलते उसे र‍िश्तेदार और दोस्त भूत कहने लगे। आलम ये हुआ क‍ि धीरे-धीरे पूरा मोहल्ला उसे फरहान की जगह भूत के नाम से बुलाने लगा।

जुर्म की दुनिया में रखा कदम

इसके बाद फरहान ने जुर्म की दुनिया में कदम रखा और अपना गैंग बना लिया। इस गैंग का नाम भी उसने भूत रख दिया। भूत नाम के डर से छोटे-मोटे गिरोह उंसके सामने आने की हिम्मत नहीं जुटाते हैं। भूत गैंग की ये कोई पहली वारदात है। इन सभी के खिलाफ पहले भी कई कई मुकदमे दर्ज हैं। फ‍िलहाल भूत को जेल भेज दिया गया है।

 

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here