गणेश प्रतिमा बैठाने के लिए ट्रेन में मोबाइल लूट करते थे बच्चे, उम्र 10 साल से भी कम

0
107

भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में GRP ने मोबाइल लूटने वाली गैंग को पकड़ा है। चौंकाने वाले बात ये है कि पकड़ाए गए तीनों की उम्र 10 साल से कम है। ये लोग चलती ट्रेन में यात्रियों को डंडा मारकर मोबाइल लूटकर भाग जाते थे। उनके पास से लूट के तीन मोबाइल जब्त किए है। लूट करने की वजह पूछने पर उन्होंने बताया कि गणेश प्रतिमा बैठाने के लिए वह ये वारदात करते है।

ये भी पढ़ें- बेटे ने बुजुर्ग पिता को ज़िंदा जलाया, मां को मारने के लिए कुल्हाड़ी लेकर दौड़ा

पकड़े गए बच्चों की उम्र 10 साल से कम है। इनमें दो सगे भाई हैं और एक की उम्र महज 6 साल है। तीनों रेलवे पटरी किनारे छोला इलाके में रहते हैं। मोबाइल लूटकर ये बच्चे उसे स्विच ऑफ कर देते थे। बच्चे ने मोबाइल ले जाकर अपनी मां को दिया। उसकी मां पासवर्ड खुलवाने के लिए दुकान पर ले गई। दुकानदार ने जैसे ही मोबाइल चालू किया, लोकेशन मिल गई।

ये भी पढ़ें-  नाबालिग का अपहरण कर किराया धर्म परिवर्तन, शादी कर रेप की धमकी

इसके बाद पुलिस ने बच्चे की मां को पकड़ा। मां ने बताया कि उसके बच्चे का मोबाइल है। बच्चे से जब पुलिस ने पूछताछ की, तो उसने दो अन्य साथियों के साथ वारदात कबूल कर ली। पूछताछ में बच्चों ने बताया कि पिछले साल उन्होंने गणेश प्रतिमा बैठाई थी। पैसों की व्यवस्था नहीं होने से छोटी प्रतिमा खरीदनी पड़ी थी। इस साल बड़ी प्रतिमा बैठाने की योजना थी। इसके लिए उन्होंने लूट करना शुरू किया।

ये भी पढ़ें-  घसीटते हुए लाया और खंभे से बांधकर पत्नी को बुरी तरह पीटा, तीन महीने पहले तोड़ा था जबड़ा

लूट के मोबाइल को सस्ते में बेचकर वे पैसे इकट्‌ठे करते, उससे मिले पैसों से प्रतिमा खरीदना था। बच्चों ने पुलिस को बताया कि मोहल्ले का एक 14 साल का लड़का इस तरह वारदात करता था। उसने ही लूट का यह तरीका बताया था। दो सगे भाइयों के पिता नहीं हैं, जबकि एक बच्चे के माता-पिता घरों में काम करते हैं।

 

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here