किराए की कार को भोपाल में बेचने के मामले में महिला के केस दर्ज, एमआईजी थाना क्षेत्र का मामला।

0
52

इंदौर के एमआईजी पुलिस द्वारा अमानत में खयानत की धाराओं में एक महिला के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि किरायानामा होने के बावजूद भी कार को महिला द्वारा कार मालिक को बिना बताए भोपाल में बेच दिया गया। फिलहाल पुलिस आरोपी महिला की तलाश में जुटी हुई है।

दरअसल एमआइजी थाना क्षेत्र के राजाराम नगर में रहने वाले कमल विश्वकर्मा द्वारा पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है कि उन्होंने पिछले दिनों एक महिला से अपनी कार को किराए पर चलाने को लेकर ₹20000 की कीमत में किरायानामा तय किया गया था।कुछ दिनों तक तो किराए पर गाड़ी बेहतर तरीके से चल रही थी औऱ समय पर किराया भी आ रहा था। लेकिन फिर महिला द्वारा कार को भोपाल ले जाया गया और भोपाल में ले जाकर वहां पर सस्ते दामों में बेच दिया गया है। जब इसकी जानकारी कार मालिक विश्वकर्मा को लगी तो उन्होंने तत्काल एमआईजी पुलिस को पूरे मामले में शिकायत दर्ज कराई। आरोपी महिला मूल रूप से परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के नन्दा नगर की रहने वाली है और भोपाल में निजी कंपनी में काम करती है।फिलहाल पुलिस का कहना है कि पूरे मामले में आरोपी महिला की तलाश को लेकर टीम गठित की गई है। जल्द महिला को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here