रेलवे ट्रैक पर दो टुकड़ों में मिला बीएसएफ जवान का शव, दो दिन पहले हुई थी सगाई

0
6

जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में बीएसएफ जवान का शव रेलवे ट्रैक पर दो टुकड़ों में मिला है। वह एक महीने की छुट्टी पर आए थे और घर से भेड़ाघाट घूमने जाने का कहकर निकले थे। दूसरे दिन उनका शव रेलवे ट्रैक पर मिला। शुरुआती जांच में पुलिस को सुसाइड का मामला लग रहा है। 10 दिन बाद जवान की शादी होने वाली थी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक, मृतक जवान अश्विनी पटेल के पिता ने बताया कि तीन साल पहले बेटे की बीएसएफ में भर्ती हुई थी। वह गुवाहाटी में तैनात है। कुछ दिनों पहले ही वह शादी के लिए एक महीने की छुट्टी लेकर लौटा था। 13 फरवरी को उसकी सगाई हुई थी और 10 दिनों में शादी होनी थी। दोनों परिवारों में इसी को लेकर बातचीत चल रही थी और शादी की तैयारियां हो रही थी।

14 फरवरी को वह भेड़ाघाट घूमने जाने का कहकर बाइक से घर से निकला था। देर शाम तक नहीं लौटने पर कॉल किया तो मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस को लास्ट लोकेशन भेड़ाघाट के पास दिखी। इस पर आसपास जांच की गई तो बीएसएफ जवान का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। शुरूआती जांच में पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है लेकिन परिजनों का कहना है कि उसे किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं थी। वह शादी को लेकर भी काफी ख ुश था। उसने यह कदम क्यों उठाया यह समझ से परे है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here