भाजपा विधायक सुरेंद्र पटवा और उनकी पत्नी पर CBI का शिकंजा, बैंक के साथ की करोड़ों की धोखाधड़ी

0
45

भोपाल: मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम सुंदरलाल पटवा के बेटे पूर्व मंत्री और वर्तमान भजपा के भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा और उनकी पत्नी मोनिका पटवा पर सीबीआई ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है ।इन पर आरोप है कि इन्होंने मेसर्स पटवा ऑटोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड इंदौर के डायरेक्टर के पद पर रहते हुए बैंक ऑफ बड़ोदा के साथ 29.41 करोड़ रुपयो की धोखाधड़ी की है। पटवा के भोपाल, इंदौर स्थित प्ररिष्ठानो पर सीबीआई द्वारा जांच कर दस्तावेजों को जब्त किया गया है।

सीबीआई ने यह शिकायत बैंक ऑफ बड़ोदा की शिकायत पर पटवा और उनकी पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। सीबीआई ने इसमें कंपनी के कुछ कमर्चारियों को भी आरोपी बनाया है। 2014 से 2017 के बीच इन लोगो ने बैंक के साथ धोखाधड़ी की है।

पटवा के खिलाफ चेक बाउंस मामले में भी कई प्रकरण दर्ज है। चेक बाउंस के मामले में भोपाल न्यायालय ने उन्हें सजा भी सुनवाई थी। इंदौर के रहने वाले व्यवसायी की शिकायत पर कोर्ट ने यह सजा सुनाई थी।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here