बेटे की हत्या कर दंपत्ति ने लगाई फांसी, पारिवारिक कलह आई सामने

0
34

निवाड़ी- मध्यप्रदेश के निवाड़ी में पति-पत्नी ने अपने बेटे की हत्या कर फांसी लगा ली। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की लेकिन उनके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। आशंका जताई जा रही है कि पारिवारिक कलह के चलने दंपत्ति ने यह कदम उठाया है। फिलहाल आसपास के लोगों और परिवार वालों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक, आनंद और उसकी पत्नी राखी ने अपने बेटे मनीष की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी फांसी के फंदे पर झूल गए। पड़ोसियों ने बताया कि राखी रक्षाबंधन के त्योहार पर अपने मायके गई थी और शुक्रवार को ही वहां से लौटी है। दोनों को देखकर कभी नहीं लगा कि उन्हें कोई परेशानी हो सकती है। फिलहाल पुलिस की जांच में पारिवारिक कलह ही सामने आई है। आगे की जांच जारी है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here