दिल्ली से मुंबई तक कस्टम विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 75 करोड़ की ड्रग्स बरामद

0
58

नई दिल्ली, कस्टम विभाग इन दिनों एक्शन में है। दिल्ली से लेकर मुंबई तक विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने 15 करोड़ की लावारिस ड्रग्स बरामद की है। इसके अलावा दुबई से आए दो यात्रियों के पास से बड़ी मात्रा में सोना भी बरामद किया है। बरामद सोने की कीमत 43 लाख रुपये बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें- लग्जरी कारों को चुराने वाला मोस्ट वांटेड क्रिमिनल गिरफ्तार, चंद मिनटों में तोड़ देता था हाई सिक्यूरिटी सिस्टम

दरअसल, कस्टम विभाग ने 13 फरवरी को दिल्ली से मुंबई तक ताबड़तोड़ कार्रवाई की। टीम को दिल्ली में आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल तीन पर एक लावारिस बैग मिला। बैग में पीले रंग के 12 बड़े-बड़े कैप्सूल मिले। जब इन कैप्सूल को खोला गया तो पता चला कि इनमें ड्रग्स थी। जांच में ये कोकीन निकली। बरामद ड्रग्स की अनुमानित कीमत 15 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें- लग्जरी कारों को चुराने वाला मोस्ट वांटेड क्रिमिनल गिरफ्तार, चंद मिनटों में तोड़ देता था हाई सिक्यूरिटी सिस्टम

इसके अलावा IGI एयरपोर्ट से ही दुबई से लौटे दो यात्रियं के पास से बड़ी मात्रा में सोना बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 43.63 हजार रुपये बताई जा रही है। इनके पास से दो नए आईफोन भी बरामद हुए हैं जिनकी कीमत करीब ढाई लाख रुपये बताई जा रही है। कस्टम की कार्रवाई का सिलसिला यहीं खत्म नहीं हुआ। कस्टम ने मुंबई में भी ड्रग्स बरामद किया है।

ये भी पढ़ें- परदेशीपुरा थाने में पदस्थ सिपाही ने लगाई फांसी

मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जिम्बाब्वे की एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है कि ये महिला हरारे से मुंबई आई थी। महिला के पास से 1480 ग्राम वाइट क्रिस्टल ग्रेन्यूल्स यानी हेरोइन और मेथाम्प बरामद हुई है। जिम्बाब्वे की महिला के पास से बरामद ड्रग्स की कीमत करीब 60 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here