सेक्सटॉर्शन रैकेट को ट्रेनिंग देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, सिम के लिए जरुरतमंदों की करते थे तलाश

0
147

शिवपुरी: मध्यप्रदेश में सेक्सटॉर्शन के मामले बढ़ते जा रहे है। इसका शिकार अब आम लोगों के सतह नेता भी होने लगे है। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सेक्सटॉर्शन रैकेट को ट्रेनिंग देने वाले दो आरोपी, सागर और निखिल गुप्ता को शिवपुरी से गिरफ्तार किया है। ये गैंग 30 से 50 साल तक के लोगों को अपना टारगेट बनता था। सिम के लिए जरुरतमंदों और नशे के आदि लोगों की तलाश की जाती थी।

ये भी पढ़ें- दिल्ली से मुंबई तक कस्टम विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 75 करोड़ की ड्रग्स बरामद

सागर और निखिल गूगल एप हैंडलिंग में एक्सपर्ट है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि सेक्सटॉर्शन के लिए लड़की के नाम की जो फर्जी आईडी बनाई जाती थी, उसे वह प्रमोट करते थे, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उनके संपर्क में आए। सिम के लिए ये लोग जरूरतमंद और नशे के आदि लोगों से संपर्क करते थे। उसी का फायदा उठाकर उन्हें पैसे देकर दस्तावेज लेते और उससे नई सिम खरीद लेते थे। इस तरह से ये लोग अभी तक सैकड़ों सिम खरीद चुके हैं।

ये भी पढ़ें- सड़क हादसे में गई बीजेपी नेता की जान, राजस्थान से लौट रहे थे मंदसौर

ये आरोपी लड़कों की प्रोफाइल चेक कर, उन्हें फेक आईडी से रिक्वेस्ट भेजते। जैसे ही लड़के रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करते, ये लोग उनसे अश्लील अश्लील चेटिंग शुरू कर देते थे। लड़कों को न्यूड करवाकर उसकी स्क्रीन रिकॉर्डिंग के जरिए मोबाइल पर वीडियो बना लेते। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते थे।

ये भी पढ़ें- लग्जरी कारों को चुराने वाला मोस्ट वांटेड क्रिमिनल गिरफ्तार, चंद मिनटों में तोड़ देता था हाई सिक्यूरिटी सिस्टम

इस दौरान जब कोई पैसे देने के मना करते तो फर्जी पुलिस अफसर बनकर अलग-अलग नंबरों से फोन लगाते थे। ये सभी लड़कों को FIR दर्ज करने की धमकी देते थे। तब लड़के डरकर चारों आरोपियों के खाते में पैसे जमा करा देते थे। पुलिस अब इन सभी के मोबाइल और बैंक खातों की जांच कर रही है। चारों आरोपियों में सिर्फ अमन ने बीएससी ग्रेजुएशन किया है। इसके अलावा मोनू, संदीप और सचिन, तीनों आरोपी दसवीं फेल हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here