खेल-खेल में लग गया फंदा, 9 साल के मासूम की मौत

0
81

नई दिल्ली, राजधानी दिल्ली में Youtube देखने से 9 साल के बच्चे की मौत का मामला सामने आया है। बच्चा youtube वीडियो देख रस्सी कूदना सीख रहा था। इस दौरान रस्सी गले में फंसने से उसकी मौत हो गई है। पुलिस इसे घटना मानकर ही मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- प्रेमी की ब्लैकमेलिंग और शक ने ली AIIMS नर्स की जान, फोटो वायरल करने की देता था धमकी

घटना दिल्ली के न्यू उस्मानपुर थाना स्थित करतार नगर इलाके की है। यहां 9 साल का हार्दिक youtube पर वीडियो देखकर रस्सी कूद रहा था, तभी रस्सी का एक सिरा चारपाई और दूसरा उसके गले में फंस गया और मासूम ऐसा गिरा कि दम घुटने से उसकी मौत हो गई। मृतक हार्दिक 5वीं क्लास में पढ़ता था।

ये भी पढ़ें-  सुमित बन नाबालिग को प्यार में फंसाया, शादी के लिए बनाया दबाव

गुरुवार शाम 4 बजे हार्दिक घर के दूसरे कमरे में कूदने वाली रस्सी से खेल रहा था और एक वीडियो रस्सी कूदने का देख रहा था। उसी कमरे में एक ऊंची चारपाई दीवार के सहारे खड़ी हुई थी। इसी बीच, खेल-खेल में रस्सी के एक सिरा चारपाई के पाए और दूसरा सिरा मासूम की गर्दन में फंस गया, जिसके चलते मासूम पूरी तरह चारपाई पर लटक गया. मानो किसी ने फांसी पर लटका दिया हो। घरवालों ने जब हार्दिक की यह हालत देखी तो उसको आनन-फानन में अस्पताल ले ज़ाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here