दिल्ली आग: हादसे के बाद से लापता है मोनिका,  कुछ देर पहले ही मिली थी पहली सैलरी

0
147

नई दिल्ली: दिल्ली के मुंडका रेलवे स्टेशन के पास बिल्डिंग में हुए भीषण आग हादसे में अब तक 27 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। वही अभी भी 19 लोगों के लापता होने की खबर है। आग के तांडव के बाद अभी भी वहां अफरा-तफरी मची हुई है। करीब साडे 5 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन जब तक दो दर्जन से ज्यादा लोग जिंदा जल चुके थे।

चूंकि बिल्डिंग कमर्शियल थी, इसलिए इसमें कई लोग काम करते थे। आग लगने की सूचना मिलते ही परिजनों ने अपनों की तलाश शुरू कर दी।परिजनों ने फोन लगाकर हालचाल जानने की कोशिश की। जब फोन नहीं लगा तो पुलिस के पास पहुंचा या फिर अस्पताल पहुंचे।

घटना के दिन मिली थी पहली सैलरी

अपनी बहन की तलाश में अस्पताल पहुंचे अजय तिवारी ने बताया कि घटना के बाद से मोनिका लापता है। वह अपनी बहन की तलाश में यहां आए हैं। मोनिका ने एक महीने पहले ही सीसीटीवी कैमरा पैकेजिंग यूनिट में काम करना शुरू किया था। घटना वाले दिन से पहली सैलरी मिली थी। अब परिजन उसकी तलाश में है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here