फायर एक्सटिंगिशर को पेंट कर बना रहे थे ऑक्सीजन सिलेंडर, तीन गिरफ्तार

0
61

नई दिल्ली: कोरोना काल में ऑक्सीजन और दवाइयों की बढती मांग के साथ कालाबाजारी भी तेजी से बढ़ रही है। ऑक्सिजन सिलिंडर की कालाबाजारी की जांच के दौरान दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस अलीपुर इलाके में एक स्क्रैप गोडाउन तक पहुचीं जहां फायर एक्सटिंगिशर को पेंट कर ऑक्सिजन सिलिंडर जैसा बनाया जा रहा था।

गोडाउन से पुलिस ने 532 फायर एक्सटिंगिशर सिलिंडर बरामद किए हैं, जिनमें से 73 फायर एक्सटिंगिशर सिलिंडर को पेंट करके ऑक्सिजन सिलिंडर जैसा बनाया जा चुका था। पुलिस ने गोडाउन से 2 इलेक्ट्रिक ग्राइंडर भी बरामद किए हैं जिनसे फायर एक्सटिंगिशर सिलिंडर के लाल पेंट को उतारा जाता था। साथ ही गोडाउन से पुलिस को 26 ऑक्सिजन गैस नोजल भी मिले हैं।

पुलिस ने गोडाउन से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक ये लोग फायर एक्सटिंगिशर सिलिंडर के स्क्रैप का काम करते थे। इस महामारी में इन्होंने धोखाधड़ी करनी शुरू कर दिया और इन सिलिंडर से लाल पेंट उतारकर काला और सिल्वर पेंट चढ़ाकर ऑक्सिजन सिलिंडर जैसा बनाकर बाजार में बेचना शुरू कर दिया। पूछताछ में आरोपियों ने मार्किट में कई ऐसे सिलिंडर बेचने की बात कबूल की है।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here