होम्योपैथिक दवाई खाने से एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत, 4 की हालत गंभीर

0
55

रायपुर: कोरोना की लहर खतरनाक होती जा रही है। अस्पतालों की स्थिति देख लोगों में भय का माहौल भी बन गया है। ऐसे में इस महामारी के संक्रमण से बचने के लिए अलग-अलग तरह के नुस्खे अपना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से सामने आया है, जहां पर होम्योपैथिक दवाई लेना एक पूरे परिवार को भारी पड़ गया। यहां होम्योपैथिक दवा खाने से 8 लोगों की मौत हो गई है और चार अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है।

बिलासपुर के सीएमओ ने बताया कि सभी ने होम्योपैथिक दवाई ली थी जिसके बाद आठ लोगों की मौत हो गई और पांच को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इन लोगों ने जो दवाई खाई, उसमें अल्कोहल की मात्रा ज्यादा थी। फिलहाल स्वास्‍थ्य विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है। विभाग की जांच होने के बाद रिपोर्ट से ही यह साफ हो सकेगा कि मौत के सही कारण क्या रहे।

सीएमओ ने बताया कि पूरे परिवार ने होम्योपैथिक दवाई ड्रोसेरा 30 ली थी। इस 91 फीसदी तक अल्कोहल होता है जो देसी शराब के साथ मिलाया जाता है। इससे इसको लेना काफी खतरनाक हो जाता है और कई मामलों में ये लेने वालों के लिए जहर का काम भी करती है। लोगों की मौत की खबर फैलने के बाद दवा देने वाला चिकित्सक फरार हो गया है। पुलिस उस चिकित्सक की तलाश कर रही है।

 

 

 

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here