30 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ाए ASI, मांगे थे एक लाख रुपये

0
1251
Podcast
Podcast
30 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ाए ASI, मांगे थे एक लाख रुपये
/

धार: इंदौर लोकायुक्त की टीम ने धार में एक ASI किशोर सिंह टांक को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा है। ASI ने काम करवाने के लिए फरियादी से एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी, जिसमें फरियादी उन्हें 30 हजार रुपये देने पहुंचा था। जैसे ही फरियादी ने ASI को रिश्वत दी, लोकायुक्त की टीम ने रंगेहाथों पकड़ा लिया। ASI किशोर सिंह धार जिले के राजोद थाने में पदस्थ हैं।

ये भी पढ़ें- पुलिस में भी तबादले ही तबादले,आखरी दिन देर रात तक जारी होती रही सूची, 11 इंस्पेक्टर और सैकड़ों कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल के तबादले

एएसआई टांक एक मामले की विवेचना कर रहे थे जिसमें फरियादी का नाम नही जोड़ने तथा धारा ना बढ़ाने की एवज में 30 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। लोकायुक्त पुलिस एएसआई टांक को सरदारपुर के सर्किट हाउस लेकर पहुंची, जहां आगे की कार्रवाई की गई।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here