50 हजार की रिश्वत लेते जिला शिक्षा अधिकारी गिरफ्तार, 10 दिन पहले हुआ था सम्मान

0
111

जैसलमेर: राजस्थान के जैसलमेर में शिक्षा अधिकारी रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ाया है। ACB ने अधिकारी को टेप कर उसे पकड़ लिया है। बताया जा रहा है कि शिक्षा अधिकारी ने सस्पेंड टीचर की सैलरी सेटलमेंट और जांच में सहयोग करने के लिए रिश्वत की मांग की थी। जब फरियादी रिश्वत देने पहुंचा तो ACB ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें- परिवार को बंधक बनाकर व्यापारी के घर बदमाशों ने की लूट, साथ ले गए DVR

बाड़मेर चौहटन मले का बाड़िया स्कूल में कार्यरत थ्रेड ग्रेड टीचर बाबूलाल ने ACB से शिकायत की थी कि उसके सस्पेंड काल की सैलरी दिलवाने और विभागीय जांच में मदद करने के एवज में जिला शिक्षा अधिकारी केसरदान रतनू ने दो लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। इसी की 50 हजार रुपये की पहली क़िस्त बाबूलाल देने गया था।

ये भी पढ़ें- रक्षाबंधन के लिए आई बहन के साथ भाइयों ने किया गैंगरेप, अस्पताल में तोड़ा दम

बाबूलाल जैसे ही रिश्वत देने के लिए स्टेशनरी की दुकान पर गया, ACB ने रतनू को रंगेहाथों पकड़ लिया। केसरदान रतनू को 10 दिन पहले 15 अगस्त पर जिला स्तर पर वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी ने सम्मानित किया था। रतनू की कुछ दिन पहले डीईओ से सीबीईओ के पद पर ट्रांसफर हो गया था। बुधवार को ही डीईओ पद से रिलीव होकर सीबीईओ पद पर जॉइन की थी। बताया जा रहा है कि पांच दिन बाद रतनू का रिटायरमेंट होने वाला था।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here