परिवार को बंधक बनाकर व्यापारी के घर बदमाशों ने की लूट, साथ ले गए DVR

0
62

जयपुर: राजस्थान के जयपुर में इनकम टैक्स के अधिकारी बनकर आए बदमाशों ने लूटपाट की है। बदमाशों ने परिजों को बंदूक की नोंक पर बंधक बना लिया और करीब 60 लाख रुपये की नकदी और डेढ़ किलो सोने के जेवरात लेकर फरार हो गए। बदमाश अपने साथ CCTV कैमरे की DVR भी ले गए। पुलिस बदमाशों की गाड़ी के आधार पर उनकी तलाश कर रही है लेकिन अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

ये भी पढ़ें- रक्षाबंधन के लिए आई बहन के साथ भाइयों ने किया गैंगरेप, अस्पताल में तोड़ा दम

पुलिस के मुताबिक सत्यनारायण तांबी आता व्यापारी है। बुधवार शाम करीब 7 बजे बदमाश इनकम टैक्स अधिकारी बनकर उनके घर में घुसे। डकैतों ने सभी परिजनों के मुंह पर टेप लगा दी। इसी बीच, व्यापारी सत्यनारायण और बेटा हेमराज घर पहुंच गए। बदमाशों ने उन्हें भी बंधक बना लिया। इसके बाद 15 साल के पोते केशव के सिर पर पिस्टल लगाकर अलमारियों के बारे में पूछा और नहीं बताने पर परिजनों को गोली मारने की धमकी दी।

ये भी पढ़ें-  Audio Bulletin: रिश्बत लेते हेड कांस्टेबल गिरफ्तार – ASI ने लगाई फांसी

डर के कारण पोते ने बदमाशों को अलमारियों के बारे में बता दिया। इसके बाद डकैत करीब आधे घंटे तक सामान खंगालते रहे और डेढ़ किलों सोने के जेवर व 60 लाख रुपये नकदी लेकर फरार हो गए। इसके बाद परिवार ने चिल्लाना शुरू किया। आवाज सुनकर उनके पड़ोसी आए और परिवार को छुड़ाकर पुलिस को सूचना दी।

ये भी पढ़ें- ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, थाने में मिला शव

बदमाश अपने साथ घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी ले गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की लग्जरी कार के आधार पर नाकाबंदी कराई, लेकिन गुरुवार सुबह तक पुलिस के हाथ खाली हैं। देर रात मौके पर एफएसएल टीम भी पहुंची और सबूत जुटाए।

ये भी पढ़ें-  तलाकशुदा बताकर युवती ने किया निकाह, फिर बनाने लगा धर्म परिवर्तन का दबाव

व्यापारी सत्यनारायण तांबी ने बताया कि बुधवार शाम को 515 नंबर की एक कार उनके ऑफिस के बाहर खड़ी थी। जब वह घर पहुंचे तो वहां भी बाहर इसी नंबर की कार थी। बदमाशों ने जब सामान समेटकर बैग में डाला तो हमने उन्हें टोका। इस पर एक बदमाश ने पिस्टल लहराते हुए धमकी दी- जान प्यारी नहीं है क्या? वे तकिए की खोल तक में सामान भरकर ले गए।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here