सपनों से नहीं करना पड़ेगा समझौता, नारायणा दे रहा 100 फिसदी स्कॉलरशिप पाने का मौका

0
19

इंदौर: कॉम्पटीटिव एग्जाम के लिए छात्रों की क्षमता को विकसित करने के लिए इंदौर का नारायणा कोचिंग संस्थान स्कॉलास्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट कराने जा रहा है। यह टेस्ट 01, 15 व 29 अक्टूबर को ऑफलाइन और 08 से 12 अक्टूबर तक ऑनलाइन मोड में आयोजित किए जाएंगे। इसमें भाग लेने के लिए छात्र पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या फिर नारायणा केंद्र पर परीक्षा से पांच दिन पहले तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। वेबसाइट पर परीक्षा का सिलेबस, सेम्पल पेपर और परीक्षा की पूरी जानकारी दी गई है।

केंद्र के निदेशक डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने बताया कि देश में इस तरह का यह अनूठा आयोजन है। 7वीं से 11वी तक के छात्रों के लिए यह पहल काफी मददगार साबित होगी, क्योंकि इससे उन्हें एनटीएसई, ओलिम्पीयाड, केवीपीवाई, आईआईटी, नीट जैसीं कई प्रतियोगी परीक्षा के लिए अपनी तैयारी जानने का मौका मिलेगा। यह परीक्षा ऑब्जेक्टीव टाइप होगी, जिसमें साइंस, मैथ्स और मेंटल एबिलिटी पर प्रश्न पूछे जाएंगे।

इस परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर टॉप रैंक पाने वाले छात्रों को लाखों का कैश अवार्ड पाने का मौका मिलेगा। साथ ही अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को नारायणा के किसी भी कोर्स में एडमिशन लेने पर 100 फिसदी स्कॉलरशिप दी जाएगी। डॉ. पुष्पेन्द्र वर्मा ने बताया कि इस परीक्षा का उद्देष्य ऐसे छात्रों को आगे लाना है जो आर्थिक चुनौतियों के कारण अपने सपनों से समझौता कर लेते हैं।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here