बैटरी चोरी के शक में डंपर चालक को बेरहमी से पीटा, शव को बीच सड़क पर फेंककर हुए फरार

0
67

किंहरदा: मध्यप्रदेश के हरदा में जनपद अध्यक्ष के पति पर हत्या का आरोप लगा है। आरोप है कि जनपद अध्यक्ष के पति ने अपने मैनेजर के साथ मिलकर ड्राइवर को बुरी तरह से पीटा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हत्या को हादसा बताने के लिए आरोपियों ने किराए की ऑटो लेकर लाश को बीच सड़क में फेंक दिया। पहले पुलिस भी इसे हादसा मान रही थी लेकिन समाज के लोगों द्वारा हत्या की आशंका व्यक्त किए जाने पर मामले की जांच की तो मोबाइल से मिले क्लू के आधार पर पूरे मामले का खुलासा हुआ है।

पुलिस ने बताया कि 9 दिसंबर को शंकर मंदिर के पास सड़क पर खून से लथपथ एक युवक का शव मिला था। उसके शरीर पर चोट के कई निशान थे। युवक की पहचान अनिल माणिक के रूप में हुई थी जो डंपर चालक था। शुरुआती जांच में यह एक हादसा ही लग रहा था। वह पिछले 4 महीने से पत्नी के साथ अपने ससुराल में रह रहा था 2 महीने पहले ही पिता बना था। 30 दिसंबर को समाज के लोगों ने पुलिस के सामने हत्या की आशंका जताते हुए मामले की जांच की मांग की थी।

इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। रिजनों ने पुलिस को बताया कि अनिल का मोबाइल भी गायब है। इसके बाद जांच में सामने आया कि अनिल की संदीप गुर्जर और जनपद अध्यक्ष रेवा पटेल के पति धर्मेंद्र पटेल से लगातार बातचीत हो रही थी। मोबाइल बंद होने के कुछ घंटे पहले भी इन दोनों से ही बातचीत हुई थी। इसी आधार पर पुलिस ने धर्मेंद्र पटेल के मैनेजर संदीप को हिरासत में लिया।

पूछताछ में संदीप ने सारी बातें कबूल ली। उसने पुलिस को बताया कि अनिल धर्मेंद्र पटेल के यहां डंपर चलाता था। पटेल के डंपर की बैटरी चोरी हो गई थी। इसी के शक में अनिल को 8 दिसंबर को संदीप के घर बुलाया और बैट से उसकी बेरहमी से पिटाई की, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मौत के बाद उसकी लाश को ठिकाने लगाने के लिए आरोपी ने एक ऑटो किराए पर लिया और फिर उसे सड़क पर ले जाकर फेंक दिया। फिलहाल धर्मेंद्र पटेल और ऑटो चालक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here