खड़ी यात्री बस को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, दो की मौत

0
32

गुना: गुजरात से यूपी जा रही यात्री बस का मध्य प्रदेश के गुना में भीषण एक्सीडेंट हो गया है। यात्री बस को पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 12 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। यात्रियों ने बताया कि ड्राइवर ने बस को रॉन्ग साइड ही खड़ा कर दिया था, जिसके कारण यह हादसा हुआ है। हादसे के समय बस स्टाफ पंचर टायर बदल रहा था।

ये भी पढ़ें – बैटरी चोरी के शक में डंपर चालक को बेरहमी से पीटा, शव को बीच सड़क पर फेंककर हुए फरार

पुलिस ने बताया कि हादसा बीनागंज से 14 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे पर हुआ है। बस का टायर पंचर हो गया था जिसे बदलने के लिए स्टाफ ने बस साइड में खड़ी कर दी थी। स्टाफ टायर बदलने के लिए जैक लगा रहा था, तभी पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने बस को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कंडक्टर सहित दो लोगों की मौत हो गई है।

ये भी पढ़ें – पिता ने लगाई डांट, नाराज होकर बेटे ने किया सुसाइड

बस में सवार यात्री ने बताया कि वह यूपी का रहने वाला है और गुजरात में काम के लिए गया था। वह अपने घर बांदा जा रहा था। बस का टायर पंचर होने पर ड्राइवर में बस को लेफ्ट साइड खड़ी ना करके रॉंग साइड में खड़ी कर दी। उसने यात्रियों से अंदर ही रहने के लिए कहा, इसलिए सभी यात्री बस के अंदर से आधे घंटे बाद अचानक एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी और बस फोरलेन की खाई में जा गिरी।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here