तिहाड़ जेल से 200 करोड़ की रंगदारी, कैदी के बंगले पर छापामारा तो फटी रह गई अधिकारियों की आंखें

0
620

नई दिल्ली: तिहाड़ जेल के अंदर अबतक की सबसे बड़ी रंगदारी मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने आरोपी सुकेश चंद्रशेखर के चेन्नई स्थित बंगले पर रेड की है। ईडी ने ईस्ट कोस्ट रोड पर स्थित सुकेश के जिस बंगले पर रेड कर रही है, उसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। रेड के दौरान कार्रवाई करते हुए ईडी ने भारी मात्रा में कैश सीज किया है और करीब 15 लक्जरी गाड़िया भी सीज की गई हैं। सुकेश चंद्रशेखर की पत्नी लीना मारिया पॉल मलयालम फिल्मों की हिरोइन हैं और हिंदी फिल्म ‘मद्रास कैफे’ में भी काम कर चुकी हैं।

दरअसल, ईडी मणि लॉड्रिंग के एक मामले की जांच कर रही थी। इस दौरान एजेंसी को कुछ ऐसे फोन कॉल्स के बारे में जानकारी मिली, जिसमें शख्स खुद को सरकारी अधिकारी बताकर जांच को ख़त्म करवाने की बात कर रहा था। जब ईडी ने इस मामले की जांच की तो पता चला कि जो ओन कॉल्स सरकारी अधिकारी के नाम से आ रही है, असल में वह VoIP कॉल है, जिसे Spoof किया गया है।

आगे की जांच में ईडी को पता लगा कि ये फोन कॉल्स तिहाड़ जेल में बंद एक शातिर अपराधी कर रहा है, जिसका नाम सुकेश चंद्रशेखर है। सुकेश जयललिता की मौत के बाद AIADMK पार्टी निशान चुनाव अधिकारियों को रिश्वत दे शशिकला को दिलाने की कोशिश के आरोप में सजा काट रहा है।

अपराधी का पता लगते ही ईडी ने सबसे पहले पीड़ित से बात कर मामला दर्ज करवाने के लिए कहा, क्योंकि इस तरह के मामलों की ईडी सीधे तौर पर जांच नहीं कर सकती। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने शिकायत मिलते ही तुरंत मामला दर्ज कर दीपक रामदानी और प्रदीप रामदानी को गिरफ्तार किया, जो सुकेश के लिए पैसे ले रहे थे। साथ ही जेल में छापा मार कर दो मोबाइल जब्त किए। सुकेश की जेल में मदद करने के आरोप में दो जेलकर्मी भी गिरफतार किए गए हैं।

चार लोगों की गिरफ्तारी के बाद स्पेशल सेल ने ये मामले दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा को दे दिया। फिलहाल सुकेश EOW की कस्टडी में है। जांच में EOW को पता चला कि ये 200 करोड़ रुपये की रकम पिछले साल नवंबर में ही दे दी गई थी। ये सारे पैसे नकद दिए गए थे और कुछ पैसे दुबई और हॉन्गकॉन्ग में भी भिजवाए गए।

सुकेश चंद्रशेखर इतना चालाक था कि जेल में बैठकर ही इस काले धन को सफेद करने में लगा था। उसने इस काम के लिए रत्नाकर बैंक लिमिटेड के वाइस प्रेजिडेंट कोमल पोद्दार की मदद ली और बदले में कमीशन दिया। बाद में ईडी ने कोमल पोद्दार को गिरफ्तार किया।

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here