बिजली विभाग का इंजीनियर एक लाख की रिश्वत लेते पकड़ाया

0
53

सागर: सागर लोकायुक्त ने टीकमगढ़ जिले बिजली विभाग के इंजीनियर को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी इंजीनियर अखिलेश त्रिवेदी किसान किशोर सिंह दांगी के घर पर बनी आटा चक्की का बिजली चोरी में 2 लाख का झूठा प्रकरण बनाकर एक लाख रुपये में मामला निपटने का लालच दे रहा था।

फरियादी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त सागर को की थी। लोकायुक्त ने 50 हज़ार का चेक और 50 हज़ार नगद लेकर फरियादी को इंजीनियर के पास भेजा जैसे ही उसने पैसे लिए लोकायुक्त ने उसे दबोच लिया।

फरियादी किशोर दांगी ने बताया कि उसने गांव में आटा चक्की लगाई है जिसका बिजली का लोड 15 वाट था।व ही इंजीनियर ने उसपर 20 वाट का भार इस्तेमाल करने का झूठा आरोप लगाया। झूठा प्रकरण भी दर्ज कर लिया। मामले को कम में निपटाने के लालच देकर एक लाख की मांग कर रहा था।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here