सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती, युवती ने दूरी बनाई, तो ब्लेड से कर दिया हमला 

0
56

लखनऊः सोशल मीडिया पर दोस्ती से कई अपराध बढ़ रहे है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है। यहां एक युवती की फेसबुक-इंस्टाग्राम पर युवक से दोस्ती हुई। इस दौरान जब उसने दोस्ती बढ़ाने से इनकार कर दिया तो युवक ने उस पर ब्लेड से हमला कर दिया। युवती को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

ये भी पढ़ें- बिजली विभाग का इंजीनियर एक लाख की रिश्वत लेते पकड़ाया

जनकारी के मुताबिक, लखनऊ की जानकीपुरम थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ग्रेजुएशन की छात्रा है। सोशल मीडिया के जरिए उसकी दोसती पास के ही रहने वाले शुभम से हो गई थी। जब उसको शुभम के इरादे ठीक नहीं लगे तो उसने उससे दूरी बना ली लेकिन शुभम लगातार उससे संपर्क करने की कोशिश कर रहा था।

ये भी पढ़ें- रियल स्टेट कर्मचारी की हत्या में बड़ा खुलासा, किन्नर से लड़की बनी जोया ने दिया वारदात को अंजाम

घटना के दिन युवती किसी काम से घर से निकली थी। इस दौरान आरोपी अचानक वहां पहुंचा और युवती के चेहरे पर ब्लेड से ताबड़तोड़ वार कर दिए। युवक ने उससे यह भी कहा कि तुम मेरी नहीं हो सकती तो किसी की नहीं होने दूंगा। युवती अपने अन्य दोस्तों से भी बात करती थी, जिसपर शुभम आपत्ति जताता था।

ये भी पढ़ें- आरक्षक ग्राहक बनकर पहुंचा और कर दिया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 5 महिलाओं सहित एक युवक गिरफ्तार

डीसीपी नॉर्थ जोन देवेश पांडे ने कहा कि इस तरीके का इंसीडेंट ब्लेड से वार किया है। परिजनों की तहरीर पर युवक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here