ASI बन कर ली सगाई, दहेज में एक्टिवा भी ले ली

0
1939

इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती की शिकायत पर एक फ़र्ज़ी सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है।युवती ने आरोपी और उसके घरवालो पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।युवती ने बताया कि आरोपी और उसके घरवालों ने उसे पुलिस वाला बताकर उससे सगाई कर ली और एक एक्टिवा गाड़ी भी दहेज के रूप में फाइनेंस करवा ली। पीड़िता ने बताया कि उसने जब शक होने पर अपने भाई की मदद से आरोपी के बारे में पड़ताल की वह फर्जी पुलिस वाला निकला।

युवती ने बताया कि उसकी सगाई 28 जून 2019 को सिमरोल के रहने वाले रवि उर्फ राजवीर सौलंकी से हुई थी।दोनो का रिश्ता युवती के मौसी के बेटे के माध्यम से तय हुआ था। आरोपी ने उस वक्त खुद को एमपी पुलिस में एएसआई के रूप में पदस्थ बताया था।जिसके बाद दोनों की सगाई हुई। पीड़िता द्वारा सगाई के कुछ दिनों बाद जब भी उसे मिलने को कहा जाता तो वो खुद को व्यस्त बताता था।हमेशा युवती जब भी मिलने का बोलती तो वह ड्यूटी का बोल देता था। इसके अलावा वह ड‌्यूटी के बारे में जानकारी लेती तो युवक अपना आई कार्ड युवती को दे देता। वह वर्दी में फोटो भी भेजा करता था।कुछ दिन पूर्व अचानक युवती ने उसके फ़ोटो में वर्दी पर 2 स्टार देखे जिससे उसका शक गहराया।उसने अपने भाई के साथ मिलकर छानबीन की तो सच्चाई सामने आई।

युवती ने बताया कि दोनों की आगामी 9 मई को शादी तय हुई थी।लड़की वालों ने शादी की लगभग पूरी तैयारी कर ली थी वही दहेज के रूप में आरोपी ने युवती से एक एक्टिवा फाइनेंस करवाई और अपने पिता को दे दी।युवती ने बताया कि आरोपी के माता पिता ने भी उसे सिमरोल में पुलिस विभाग में ही पदस्थ बता के रखा है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here