11 शवो का एकसाथ हुआ दाह संस्कार, बिलख रहा था पूरा गांव

0
482

 

दतिया के छिरोना गांव के 11 लोगो की मौत दरअसल उत्तरप्रदेश के चिरगांव में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने के कारण हो गयी थी।जिसके बाद कुछ घायलों को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था ।वही मृतको को पीएम कराकर गांव लाया गया था।आज सभी मृतको को उनके परिजनों द्वारा मुखाग्नि दी गयी।

घटना में मृत सभी 11 लोग भांडेर तहसील के छिरोना गाँव के एक ही कुटुंब के बताए जा रहे है।चिरगांव में हुई सड़क दुर्घटना के बाद जब बड़ों की अर्थियां और बच्चों के शवों को हाथों पर लेकर छिरोना गांव में लोग निकले तो हर किसी की आंखों में आँसू थे। मृतकों को कंधा देने के लिए गांव के लोगो की भीड़ उमड़ जमा हो गयी थी।

अर्थियों व बच्चों के शवों को देखकर परिजनों के पीट-पीटकर रोने के शोर से पूरा गांव मातम में डूब गया था। इनके शवों को एकसाथ जब जलाया गया तो दृश्य और अधिक ह्रदयविदारक हो गया। मृतको के अंतिम संस्कार में भांडेर विधायक रक्षा संतराम सिरोनिया, जिला पंचायत सीईओ कमलेश भार्गव सहित कई अन्य नेता और प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हुए।

बताया जा रहा है कि जिन बच्चों की मृत्यु हुई वह सब मान मन्नत के जन्म लिए बच्चे थे।मन्नत पूरी होने पर परिजनों ने जवारे लागये थे उसी को ठंडा करने जा रहे थे कि यह हादसा हो गया।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here