उंगली में फ्रैक्चर, शारीर पर चोट के निशान, टीचर ने बच्चे को पीट-पीटकर तोड़ दिए तीन डंडे

0
328

झुंझनूः राजस्थान में सरकारी स्कून के टीचर ने एक बच्चे को इतना पीटा कि तीन डंडे टूट गए। मारपीट में बच्चे की एक उंगली में फ्रैक्चर हो गया और उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी। जब परिजन इसकी शिकायत करने स्कूल पहुंचे तो पिटाई करने वाले टीचर ने गाली-गलौज करतें हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दे डाली। परिजनों ने पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई है।

ये भी पढ़ें- शादी की मस्ती बन गई याद, बरात से लौट रही युवती को ट्रक ने रौंदा

ममला कुहाडवास गांव के सरकारी स्कूल का है। जानकारी के मुताबिक 9वीं के छात्र हिमांशु मेघवाल ने बताया कि उसने गाली-गलौज और मारपीट करने वाले 10वीं के छात्र की शिकायत पीटीआई सूरजभान से की थी। इस पर वह सूरजभान आग बबूला हो गया। उसने गाली देतें हुए मुझे कमरे में बंद कर दिया और लात-घूसे, डंडे से पीटने लगा। उसने डंडे से इतना पीटा कि तीन डंडे टूट गए।

ये भी पढ़ें- जेवर देखने के बहाने दुकान में घुसी महिलएं, चूड़ियों परकीय हाथ साफ़

पिटाई में बच्चे की एक उंगली फ्रैक्चर हो गया। बच्चा जब घर पहुंचा तो उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी। उसने परिजनों को पूरी घटना बताई। बच्चे के शरीर पर पिटाई के निशान थे। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। पुलिस एफआईआर में परिजनों ने आरोप लगाया कि जब वो लोग शिकायत लेकर स्कूल पहुंचे तो आरोपी शिक्षक प्रिंसिपल के सामने ही गाली-गलौल करने लगा।

ये भी पढ़ें- जादू-टोने के शक में तीन साल के मासूम को बनाया शिकार, बोरी में बंद मिला था शव

परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसने बच्चे की मां के साथ भी मारपीट की है और दोनों को जान से मारने की धमकी दी है। इस मामले को लेकर जब सूरजभान से पूछताछ की गई तो उसका कहना था कि जो करना है कर लो, मैं कानून के हिसाब से चलूंगा। परिजनों का आरोप है कि सूरजभान पहले भी बच्चे के साथ मारपीट कर चुका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here