इंदौर-उज्जैन के बाद हरदा में दहशत, कब्रिस्तान के बाहर युवक को घेरकर की पिटाई

0
1276

भोपाल: मध्यप्रदेश में दहशत फैलाने वाली घटनाएं बढ़ती जा रही है। इंदौर और उज्जैन के बाद अब हरदा से ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां पांच युवकों ने कब्रिस्तान के बाहर एक युवक को घेरकर बुरी तरह पीटा। इतना ही नहीं आरोपियों ने खुद ही वीडियो बनाया और उसमे फ़िल्मी गाना डालकर वायरल कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही हरदा कोतवाली थाने से फोर्स में पहुंची और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें- 30 गाड़ी, दो आवास की मालकिन निकली महिला सरपंच, मिली 10 करोड़ की बेनामी संपत्ति

पुलिस के मुताबिक, घटना हरदा जिला मुख्यालय से दो किमी दूर उड़ा गांव के पास की है। सोमवार दोपहर गांव के कब्रिस्तान के पास कुलदीप योगी को शोएब, आकिब, आरिफ, इकबाल उर्फ सानू और सैफ ने रोक लिया और उसे लात-घूंसों से पीटने लगे। पीड़ित युवक ने मारपीट का मामला दर्ज कराया है, जबकि गांव के ही अभिषेक राठौर ने दहशत फैलाने की FIR दर्ज कराई है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- बहू पर संबंध बनाने के लिए दबाव बनाता है ससुर, विरोध करने पर मांगता है तीन लाख रूपये

पुलिस के मुताबिक़ मारपीट करने वाले युवकों ने ही पिटाई का वीडियो बनाया है और उस वीडियो में फिल्मी गाना जोड़कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया। जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, पीड़ित युवक के परिजन और समाज के लोग आक्रोशित हो गए। सोचना मिलते ही पुलिस भी रात को गांव उड़ा पहुंची।

ये भी पढ़ें- पोस्टमार्टम के लिए हाथ जोड़ते रहे परिजन, टाइम ख़त्म होने का हवाला देते हुए डॉक्टर ने किया इनकार

एसपी मनीष अग्रवाल ने बताया कि मारपीट रंगदारी दिखाने के लिए की गई है। इस मामले में दो रिपोर्ट दर्ज की गई है। पीड़ित युवक ने मारपीट का मामला दर्ज कराया है, जबकि गांव के अभिषेक राठौर ने दहशत फैलाने की एफआईआर दर्ज कराई है। दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनसे पूछताछ चल रही है।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here