डेटिंग ऐप से युवाओं को जाल में फंसाता था गैंग, संबंध बनाकर करता था ब्लैकमेल

0
237

गुना: मध्यप्रदेश से सेक्सटॉर्शन रैकेट का बड़ा खुलासा हुआ है। ये गैंग डेटिंग एंड वीडियो चैटिंग ऐप से युवाओं को शिकार बनाता था। Blued नाम का ये ऐप इंटरनेशनल है और दुनियाभर में इसे एक करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। आरोपी इस ऐप पर प्रोफाइल बनाकर समलैगिंक युवाओं को सुनसान जगह पर बुलाते और संबंध बनाते। फिर उनके वीडियो बनाते और उसे वायरल करने की धमकी देकर पैसे ऐंठते। पुलिस ने इस मामले में गुना से 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में दो नाबालिग भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- कोरियर बॉय से हुआ प्यार, लिव इन में रहने के बाद शादी से किया इनकार

यह गैंग अपने आसपास के समलैंगिक युवाओं पर नजर रखती थी। जैसे ही कोई इस ऐप पर आईडी बनाता, तो गैंग के सदस्य लोकेशन देखकर उसे अपने झांसे में ले लेते। फिर आरोपी उन्हें सुनसान जगह पर मिलने बुलाकर उनके साथ संबंध बनाते। इस दौरान इसका वीडियो बनाकर रुपये मांगते। शहर के दो युवाओं ने इसको लेकर पुलिस में शिकायत की थी।

ये भी पढ़ें- नौकरी करने गया था शख्स, सट्टेबाजों ने बंधक बनाकर की मारपीट

पकड़े गए आरोपी ज्यादा पढ़े-लिखी भी नहीं है। पुलिस ने बताया कि प्रदेश का ये इस तरह का पहला मामला है, जो सामने आया है। पुलिस ये पता करने में जुटी है कि इस ऐप के जरिए आरोपी ने कितने लोगों को शिकार बनाया है। फिलहाल तो यह सामने आया है कि बदनामी के डर से ठगी के शिकार युवक सामने नहीं आते थे। राघोगढ़ में भी इन्होंने एक युवक को फंसाकर 50 हजार रुपये वसूले थे।

 

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here