रेलवे स्टेशन पर 65 किलो सोने के साथ पकड़ाए दो युवक, UP में खपाने जा रहे थे माल

0
132

ग्वालियरः ग्वालियर रेलवे स्टेशन से जीआरपी ने दों युवकों को बड़ी मात्रा में सोने के आभूषण के साथ पकड़ा है। दोनों युवक उत्तर प्रदेश के ललितपुर में ये आभूषण खपाने जा रहे थे। काले रंग के बैग के साथ ट्रेन का इंतजार कर रहे दोनों युवकों पर शक होने पर जीआरपी ने उनसे पूछताठ की, जिसका दोनों जवाब नहीं दे पाए। जब उनके बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से 1 किलों 800 ग्राम सोना मिला। इसकी किमत 65 लाख रुपये बताई जा रही है।

दरअसल, जीआरपी पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग सोना लेकर शहर से बाहर जाने वाले है। इस इनपुट पर जीआरपी एक्टिव हो गई। इस दौरान रेलपे स्टेशन पर दों युवक सदिंग्ध दिखे। जीआरपी ने दोनों से पूछताछ की तो वे हड़बड़ाने लगे। इस पर पुलिस को शक हुआ और टीम ने बैग की तलाशी ली।

बैग में कपड़ों के नीचे बड़ी मात्रा में सोना छिपा रखा था। उनके पास इन जेवरातों के बिल या अन्य कोई भी दस्तावेज नहीं थे। दोनों की पहचान रवि और पवन रावत के रूप में हुई है। पूछताछ में उन्होने बताया कि वह सराफा में डीएस ज्वेलर्स के यहां काम करते है। वहां से उन्हें सोने के जेवर ललितपुर लेकर जाने के लिए कहा था। वहां सुनारों को उन्हें ये सोना देना था ओर उनसे ऑर्डर लेकर आना था। हालांकि दोनों ने उन लोगों के नाम नहीं बताए है, जिन्हें ये सोना देना था। पुलिस को पूरा मामला सोने के हवाला का लग रहा है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here