कोरोना के बीच शादी के लिए नहीं मिल रही छुट्टी, थाने में ही निभाई हल्दी की रस्म

0
90

जयपुर: कोरोना के महासंकट के बीच पुलिसकर्मी एक बार फिर मौर्चा संभाले हुए है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पुलिस सडकों पर उतारकर लोगों से नियमों का पालन करवा रही है। ऐसे में उन्हें छुट्टी भी नहीं मिल रही है। इसी बीच राजस्थान से एक तस्वीर ऐसी आई है, जिसमें महिला कांस्टेबल की हल्दी की रस्म थाने में ही निभाई गई।

दरअसल, राजस्थान के डूंगरपुर में ड्यूटी निभा रही एक महिला कांस्टेबल आशा रोत्त की 30 अप्रैल को शादी है लेकिन इस महासंकट के बीच उन्हें ज्यादा छुट्टी नहीं मिल रही है। छुट्टी ना मिलने से वह निराश नहीं हुई बल्कि उनकी हल्दी की रस्म पुलिस थाने में ही पूरी की गई। आशा को शादी के द‍िन के ल‍िए तो छुट्टी म‍िली लेक‍िन उसके पहले की रस्मों को न‍िभाने के ल‍िए नहीं।

ऐसे में थाने के सहकर्मियों ने इस मौके को यादगार बना द‍िया और थाने में ही हल्दी की रस्म की गई और मंगल गीत गाए। इस बीच आशा रोत्त की शादी से पहले सहकर्मियों ने अपनेपन का अहसास भी करवाया। डूंगरपुर जिला महामारी से जूझ रहा है पुलिस इस चुनौती के बीच ड्यूटी कर रही है।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here